मध्य प्रदेश विद्युत् मंडल अभियंता संघ का आह्वान
आवश्यक सूचना एवं आह्वान
केंद्रीय कार्यकारिणी सहित विभिन्न कंपनियों के अभियंताओं के साथ 7 दौर की मीटिंगें करने के बाद अंतिम दौर की गूगल मीट के माध्यम से अभियंता संघ कि सामूहिक बैठक दिनांक 17.09.23 को संपन्न हुई। साथ ही विभिन्न संगठनों को साथ में लाने के लिए चल रही चर्चा के परिणाम स्वरूप कई वरिष्ठ संगठनो से सहमति भी बनी। ऊर्जा विभाग की विद्युत कर्मियों के मुद्दों के प्रति अभियंता संघ को लिखित आश्वासन देने के बाद भी उदासीनता को देखते हुए अगले सप्ताह में अभियंता संघ द्वारा स्थगित किए गए तीन दिवसीय हड़ताल के चरण को पुनः सुचारु करने का निर्णय लिया गया है।
अत्यंत खेद का विषय है कि लिखित आश्वासन के बाद भी निजीकरण की प्रक्रिया पर रोक नहीं लगाई गई है तथा विद्युत कर्मियों के मुद्दों पर निर्णय न लेने कि परंपरा जारी है। अत: अभियंता संघ ने पूर्व निर्धारित चरणबद्ध आंदोलन को आगामी एक-दो दिन में ही नोटिस जारी कर अगले सप्ताह में तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार को पुनः आरम्भ करने का निर्णय लिया है। अतः सभी कर्मियों से आह्वान किया जाता है कि विद्युत क्षेत्र को बचाने और अपने भविष्य एवं वर्तमान हितों को सुरक्षित करने के लिए अपने-अपने क्षेत्र में आर पार की लड़ाई के लिए तैयार रहें।
महासचिव
म.प्र. वि. मं. अ. सं.