देश भर के बिजली इंजीनियर मध्य प्रदेश के बिजली इंजीनियरों का पूरा समर्थन करेंगे यदि वे 06 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार प्रारम्भ करने हेतु विवश किये जाते हैं

ऑल इंडिया पावर इंजीनियर फेडरेशन (एआईपीईऍफ़) का मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र


माननीय मुख्यमंत्री महोदय
मध्य प्रदेश शासन भोपाल (मध्य प्रदेश)

विषय- मध्य प्रदेश विद्युत मंडल अभियंता संघ की जायज मांगों के समाधान एवं दिनांक 07.07.23 ऊर्जा विभाग के साथ लिखित समझौते के लागू करने बाबत एवं 06 अक्टूबर से हो रहे अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार के सम्बन्ध में

महोदय,

ऑल इंडिया पावर इंजीनियर फेडरेशन आपके संज्ञान में लाना चाहता है की मध्य प्रदेश विद्युत् मंडल अभियंता संघ (जो कि ऑल इंडिया पावर इंजीनियर फेडरेशन से सम्बद्ध प्रतिनिधि संगठन है) के द्वारा दिनांक 28/06/2023 को कतिपय मांगो की पूर्ति हेतु एक दिवसीय सांकेतिक कार्य बहिष्कार किया गया एवं दिनांक 10/07/2023 से तीन दिवसीय हड़ताल का कार्यक्रम निर्धारित किया गया था।

मुद्दे की गंभीरता को समझते हुए दिनांक 07/07/2023 को प्रमुख सचिव, ऊर्जा, म.प्र. शासन, भोपाल द्वारा मांगो पर विचार करने एवं संघ के साथ विचार विमर्श करने हेतु संघ को आमंत्रित किया गय। तत्पश्चात, प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं संघ के मध्य कुछ मुद्दों पर सहमति बनी जिसके फलस्वरूप संघ को लिखित आश्वासन देकर मांगो पर एक माह के भीतर सकारात्मक कार्यवाही का विश्वास दिलाया गया था। इसी क्रम में संघ द्वारा तीन दिवसीय हड़ताल को स्थगित कर दिया गया था।

महोदय, किन्तु अत्यंत खेद के साथ यह सूचित करना पड़ रहा है की लगभग तीन माह व्यतीत हो जाने के उपरान्त आज दिनांक तक ऊर्जा विभाग अथवा बिजली कम्पनियों द्वारा किसी भी मांग पर किसी भी प्रकार का सकारात्मक आदेश प्रसारित नहीं किया गया है।

ऊर्जा विभाग के उच्च अधिकारियों से प्राप्त लिखित आशवासन के उपरान्त ही संघ ने प्रस्तावित तीन दिवसीय हड़ताल स्थगित की थी किन्तु इस प्रकार के अनुचित एवं अपारदर्शी रवैय्ये से प्रदेश के अभियंताओं में अत्यधिक आक्रोश है, अतः, विवश होकर मध्य प्रदेश विद्युत् मंडल अभियंता संघ, यूनाइटेड फोरम फॉर पावर इम्प्लॉयीज एन्ड इंजीनियर्स तथा पावर इंजीनियर्स एन्ड इम्प्लॉयीज एसोशिएशन ने संयुक्त रूप से आगामी 06 अक्टूबर, 2023 से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार की नोटिस दी है|

ऑल इंडिया पॉवर इंजीनियर्स फेडरेशन आपसे विनम्र अनुरोध करता है कि मामले की गंभीरता को समझते हुए आप तत्काल प्रभावी हस्तक्षेप करने की कृपा करें एवं मांगों के समुचित समाधान हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करने का कष्ट करें जिससे बिजली इंजीनियरों की न्यायसंगत समस्याओं का समय रहते समाधान हो सके और मध्य प्रदेश के बिजली सेक्टर को अनावश्यक तौर पर औद्योगिक संकट से बचाया जा सके|

हम आपको यह भी सूचित करना चाहते हैं कि यदि मध्य प्रदेश के बिजली अभियंताओं को 06 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार प्रारम्भ करने हेतु विवश होना पड़ा तो देश के सभी प्रांतों के तमाम बिजली इंजीनियर मध्य प्रदेश के बिजली इंजीनियरों का पूरा समर्थन करेंगे और कार्यबहिष्कार के दौरान किसी भी प्रान्त से कोई भी बिजली इंजीनियर मध्य प्रदेश में बिजली व्यवस्था बनाये रखने में कोई सहयोग नहीं करेंगे जिससे उत्पन्न परिस्थितियों की पूरी जिम्मेदारी मध्य प्रदेश सरकार की होगी|

समुचित कार्यवाही की आशा में आपके समक्ष सादर प्रस्तुत है।

सधन्यवाद।

आपका शुभेक्षु
शैलेन्द्र दुबे
अध्यक्ष

प्रतिलिप
1 – माननीय ऊर्जा मंत्री मध्य प्रदेश शासन भोपाल
2 – प्रमुख सचिव ऊर्जा मध्यप्रदेश शासन भोपाल

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments