भारतीय रेल के सिग्नल एवं टेलिकॉम कर्मचारियों ने पूरे देश में 14 मार्च को मनाया काला दिवस

इंडियन रेलवे सिगनल एंड टेलीकॉम मेंटेनर्स यूनियन (IRSTMU) की प्रेस विज्ञप्ति

प्रेस विज्ञप्ति
सिग्नल एवं टेलिकॉम कर्मचारियों ने पूरे भारतीय रेलवे में मनाया काला दिवस

भारतीय रेलवे के संकेत एवम दूरसंचार विभाग के कर्मचारियों ने आज 14 मार्च, 2024 को काला दिवस मना कर उपवास एवं मौन व्रत किया। इंडियन रेलवे सिगनल एंड टेलीकॉम मेंटेनर्स यूनियन (IRSTMU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन कुमार एवम् महासचिव आलोक चंद्र प्रकाश के आह्वान पर मात्र एक महीने दस दिनों में 09 सिग्नल एवं दूरसंचार कर्मचारीयों के शहीद हो जाने के कारण किया गया।‌

IRSTMU के महासचिव आलोक चंद्र प्रकाश जी ने माननीय प्रधानमंत्री जी, रेल मंत्री जी एवं रेलवे बोर्ड को पत्र लिखकर सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग के कर्मचारियों की समस्याओं का विवरण किया है। सिग्नल एवं टेलिकॉम कर्मचारीयों ने दिन में अपनी ड्यूटी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

समस्या बताते हुए लिखा कि सिग्नल एवं टेलिकॉम कर्मचारी दिन भर काम करने के बाद भी यदि रात में कोई फेल्योर हो जाता है तो उसे रात में भी ड्यूटी पर जाना पड़ता है उसकी ड्यूटी का कोई समय सीमा निर्धारित नहीं किया गया है। जिससे कर्मचारी मानसिक तनाव में रहते हैं और पिछले लगभग एक महीनों के अंदर 9 कर्मचारी रन ओवर या रोड एक्सिडेंट या अत्यधिक तनाव के कारण शहीद हो चुके हैं।

IRSTMU की ओर से इस काला दिवस मनाने के कारण में उनकी प्रमुख मांग है कि नाईट में फेल्योर रेक्टिफिकेशन गैंग की व्यवस्था तत्काल की जाए। सभी सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग के कर्मचारियों का रोस्टर ड्यूटी निर्धारित किया जाए। रिस्क एवं हार्डसिप अलाउंस का भुगतान सिग्नल एवम् दूरसंचार विभाग के कर्मियों को तत्काल किया जाए। सभी रिक्त पड़े पदों को जल्द से जल्द भरा जाए। ये सारी मांगे रेल प्रशासन के समक्ष उठाई गई हैं तथा रेल प्रशासन को कोई ठोस कदम उठाने के लिए दबाव बनाया गया है।

आज 14 मार्च, 2024 को काला दिवस मनाने का फैसला IRSTMU ने किया क्योंकि रिस्क एवं हार्डसिप अलाउंस के लिए 2019 में ही कमिटी का गठन कर दिया गया था पर 05 साल बाद भी सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग के कर्मचारियों को न्याय नहीं मिला है। यह काला दिवस शांतिपूर्ण तरीके से बिना रेल कार्य में बाधा उत्पन्न किए हुए मनाया गया इसके लिए सभी सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग के कर्मचारियों को इंडियन रेलवे सिग्नल एवं टेलिकॉम मेंटेनर्स युनियन ने धन्यवाद दिया।

\

 

 

 

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments