पश्चिम मध्य रेल मजदूर संघ द्वारा प्रचंड विरोध सप्ताह के चलते भोपाल रेलवे स्टेशन पर निजीकरण के विरोध में रैली एवं विरोध प्रदर्शन किया गया। साथ ही एसएसई पीवे नार्थ डिपो एवं एसएसई सिग्नल भोपाल डिपो में जाकर गेट मीटिंग एवं विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान मंडल कार्यकारी अध्यक्ष मनोहर शाहजादपुरी ने कहा कि सरकार को रेल के निजीकरण को तुरंत रोकना होगा, मंडल सचिव आर के यादव ने कहा कि रेल के मुद्रीकरण के खिलाफ WCRMS का हल्लाबोल जारी रहेगा, जोनल अध्यक्ष महिला विंग व जोनल उपाध्यक्ष अंशु भटनागर ने कहा कि अगर अभी भी सरकार नहीं जागी तो WCRMS उग्र आदोंलन को मजबूर होगा और रेल का चक्का जाम किया जाएगा जिसके लिए सरकार स्वयं जिम्मेदार होगी।
रैली के दौरान शाखा अध्यक्ष आलोक त्रिपाठी , यूथ महामंत्री परमजीत सिंह, युथ मंडल अध्यक्ष रवि चौबे, कोषाध्यक्ष अनिरुद सोनी ,प्रशासनिक शाखा सचिव अशोक सिन्हा ,बीरेंद्र राजपूत, हरिओम शरण मिश्रा, मयंक गुप्ता, विनीत लिटोरिया, रहीमुद्दीन, विजय पवार, अमित वर्मा , साहिल अली ,विकाश करोसिया , उमेश नारायण श्रीवास्तव आदि उपस्थित थें।