कामगार एकता कमेटी (केईसी) संवाददाता की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा में आयोजित किसान-मजदूर महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों और नेताओं ने हिस्सा लिया और बिजली के निजीकरण का विरोध किया। उन्होंने कहा कि देश में सरकार बिजली का निजीकरण करने जा रही है और आगरा जनपद निजीकरण के दुष्परिणाम झेल रहा है। किसान विद्युत नलकूपों का बिल नहीं चुका पा रहे हैं और दूसरी तरफ उनकी जमीन अधिग्रहित की जा रही है लेकिन उसका वाजिब मुआवजा नहीं दिया जा रहाहै। उन्होंने ऐलान किया कि किसान एकजुट होकर सभी मुद्दों को लेकर एक बड़ा आंदोलन देश में करेंगे।