लंबित मांगों को लेकर बिजली कर्मचारियों और इंजीनियरों ने पूरे महाराष्ट्र में गेट मीटिंग और प्रदर्शन किए

महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी वर्कर्स फेडरेशन का प्रेस वक्तव्य

(मराठी में बयान का अनुवाद)

प्रेस वक्तव्य

मुंबई. दिनांक 21.02.2025

लंबित मांगों को लेकर बिजली कर्मचारियों और इंजीनियरों ने पूरे महाराष्ट्र में गेट मीटिंग और प्रदर्शन किए


महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी वर्कर्स फेडरेशन की ओर से तीनों बिजली कंपनियों के मुख्यालय स्तर पर तकनीकी व अन्य कर्मचारियों की लंबित 21 मांगों को लेकर आंदोलन का नोटिस दिया गया है। 21 फरवरी 2025 को चांद्या से लेकर बांद्या तक पूरे महाराष्ट्र में हजारों कर्मचारियों, इंजीनियरों व आउटसोर्स कर्मचारियों द्वारा जोन, सर्किल व डिवीजन कार्यालयों के सामने गेट मीटिंग व प्रदर्शन किया गया।

महावितरण कंपनी में कार्यरत तकनीकी कर्मचारियों के कार्य के घंटे तय करने, कर्मचारियों के कार्य मानदंड तय करने, वसूली को लेकर उत्पीड़न बंद करने, वसूली की जिम्मेदारी सभी संबंधितों पर तय कर संशोधित परिपत्र जारी करने, बिजली कंपनियों में कार्यरत 42 हजार से अधिक ठेका श्रमिकों को वरिष्ठता सूची के अनुसार स्थायी करने, तीनों बिजली कंपनियों में 32 हजार रिक्त पदों को भरने, महावितरण कंपनी के 329 उपकेंद्रों को ठेका आधार पर चलाने के लिए जारी निविदा रद्द करने, तकनीकी व प्रशासकीय पदों के लिए पदोन्नति पैनल की तत्काल व्यवस्था करने, मृतक श्रमिकों के उत्तराधिकारियों के लंबित मामलों का निपटारा करने, नवनिर्मित मनपा शाखा कार्यालय में कनिष्ठ कार्यालय सहायक के पद सृजित करने, बिजली कर्मचारियों के लिए पेंशन योजना लागू करने, ईपीएफ-95 पेंशन लागू करने, मशीन ऑपरेटरों व तकनीकी कर्मचारियों की अवैध नियुक्ति का मुद्दा हल करने, तीनों बिजली कंपनियों की स्थानांतरण नीति निर्धारित करने, बिजली व अन्य सहायकों की तीन वर्ष की अवधि को सेवानिवृत्ति ग्रेच्युटी व प्रथम सामान्य आदेश-74 मानने, मेडिक्लेम नीति संबंधी शिकायतों का निवारण करने, हॉटलाइन इकाई में कार्यरत कर्मचारियों के लिए हॉटलाइन भत्ता लागू करने, महापारेषण कंपनी की आंतरिक भर्ती के लिए आरक्षित पदों को भरना आदि जैसी मांगों को लेकर यह विरोध प्रदर्शन किया गया।

अगला प्रदर्शन 27 फरवरी को जोन कार्यालयों के सामने किया जाएगा। इसके बाद अगर प्रशासन चर्चा के बाद मांगें नहीं मानता है तो 6 मार्च को 85000 कर्मचारी, इंजीनियर, अधिकारी और आउटसोर्सिंग कर्मचारी एक दिन की हड़ताल पर जाएंगे।

21 फरवरी को विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कामरेड मोहन शर्मा, सी.एम. देशमुख, कृष्णा भोयर, महेश जोतराव और अन्य पदाधिकारियों ने किया।

आपका सादर

कॉमरेड कृष्ण भोयर (9930003608)

महासचिव

महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी वर्कर्स फेडरेशन

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments