अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा (AIKMS) का प्रेस वक्तव्य
प्रेस वक्तव्य
22 मार्च 2025
अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा (AIKMS) के नेतृत्व में प्रयागराज के कांटी व सड़वां गांवों में पूरी बस्ती में बिजली काटे जाने के खिलाफ भूमिहीन और गरीब किसानों ने रैली निकाली। बिजली विभाग स्मार्ट मीटर लगा रहा है, जो बिना सब्सिडी वाले रेट, पीक ऑवर में अधिक रेट वसूलते हैं और रिचार्ज खत्म होने पर अपने आप कट जाते हैं। इससे पूरी कॉलोनियां अंधेरे में डूब रही हैं। प्रति घर 200 से 500 रुपये की रिश्वत लेकर बिजली फिर से जोड़ी जाती है।
संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) और AIKMS सभी घरों और दुकानों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली, स्मार्ट मीटर न लगाने और गरीबों को सब्सिडी वाली बिजली देने की मांग कर रहे हैं।
भारत सरकार ने इन नए बिजली अधिनियम प्रावधानों को लागू न करने का लिखित वादा किया था। लेकिन भाजपा यूपी सरकार ने गरीबों के लिए मुश्किलें खड़ी करते हुए इन्हें लागू करना शुरू कर दिया है।
कई गांवों में बिजली की ऊंची दरों और स्मार्ट मीटर के खिलाफ ऐसे अभियान चलाए जा रहे हैं।
राज कुमार पथिक
महासचिव