उत्तर प्रदेश के बिजली कर्मी 30 अप्रैल तक जन जागरण पखवाड़ा मनायेंगे और जन प्रतिनिधियों को ज्ञापन देंगे

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश का संदेश

साथियों,

09 अप्रैल की विशाल रैली में लिए गए निर्णय के अनुसार 16 अप्रैल से 30 अप्रैल तक “जन जागरण पखवाड़ा” मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत सभी साथी अपने जनपदों में उपलब्ध जन प्रतिनिधि (सांसद, विधायक, ग्राम प्रधान, पार्षद) को ज्ञापन देंगे।

ज्ञापन का प्रारूप भेजा जा चुका है। इसे विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश के पैड पर दिया जाएगा।

पहलगाम में हुए कायराना हमले की निन्दा करने हेतु एवं असहाय लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त करने हेतु सभी जनपदों और परियोजनाओं पर श्रद्धांजलि सभा की जाएगी। ज्ञापन दो अभियान चलेगा किन्तु आज कोई विरोध सभा नहीं होगी।

बिजली कर्मियों के आवास पर रियायती बिजली की सुविधा समाप्त करने की दृष्टि से स्मार्ट मीटर लगाए जाने का एकजुट होकर पुरजोर विरोध किया जाए।

इंकलाब जिंदाबाद!

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments