श्री सी सिंह, महामंत्री, इन एफ टी ई का इस विषय में संदेश
“यह जानकर अत्यंत खुशी हो रही है कि टाटा टेलीकॉम सर्विस एवं सी -डॉट के सम्मिलित प्रयास से 4 जी उपकरणों का ईजाद किया जा चुका है जिसकी सफल टेस्टिंग हमारे माननीय संचार मंत्री द्वारा सचिव दूरसंचार एवं बी एस एन एल के उच्च पदस्त अधिकारियों के उपस्थिति में किया गया।
यह उपलब्धि बी एस एन एल के दुरवस्था तक पहुचने की कीमत पर हुई है।
भारत सरकार के मंत्री परिषद द्वारा 23.10.2019 को बी एस एन एल के लिए सरकारी खर्च पर 4 जी लगाने का अनुमोदन किया गया था।
बी एस एन एल में अभी 4 जी लगाने में और 6 माह से अधिक की अवधि लगेगी।
बहुत बजे गाजे बजेंगे जैसे 24 अक्टोबर 2019 को बजे थे।
परंतु बी एस एन एल को जो कीमत चुकानी पड़ी है उसकी भरपार केंद्र सरकार को करनी चाहिए, क्यों कि उनके नीतियों के कारण ही ऐसी स्थिति बनी है।
सभी को शुभकामनाओं के साथ——-
सी सिंह, महामंत्री, इन एफ टी ई”