ईस्टर्न रेलवे मेन्स यूनियन (ईआरएमयू) के अधिवेशन  में ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के महा सचिव श्री शिव गोपाल मिश्रा ने घोषणा करी कि रेलवे का निजीकरण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन (AIRF) की वैबसाईट से रिपोर्ट

भारतीय रेल देश की लाइफ लाइन है। रेलवे के विकास से ही देश का विकास जुड़ा है। रेलवे का निजीकरण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह बातें ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन (एआईआरएफ), नई दल्लिी के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने शनिवार को जमालपुर के नेशनल इंस्टीट्यूट परिसर में आयोजित ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन (ईआरएमयू), कोलकता के तीन दिवसीय 15वें द्विवार्षिक खुले अधिवेशन में कही।

श्री मिश्रा ने कहा कि रेलवे निजीकरण से कर्मचारियों की हकमारी से इंकार नहीं किया जा सकता है। फिलहाल रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और रेलमंत्री ने रेलवे निजीकरण से कर्मचारियों की हकमारी नहीं होने का वादा किया है। अगर ऐसा नहीं होता है तो पूरे देश में चक्का जाम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रेलवे एक्ट अप्रैंटिस बेरोजगारों को जल्द जल्द से रेलवे में समायोजित किया जाएगा। इसके लिए रेलवे बोर्ड पर एआईआरएफ दबाव बनाने में जुटा है। उन्होंने कहा कि रेल इंजन कारखाना जमालपुर में इलेक्ट्रिक लोको का पीओएच कार्य जल्द प्रारंभ होगा। कारखाना में अब 175 टन हाईड्रोलिक क्रेन का निर्माण भी होगा। श्री मिश्रा ने कहा कि डीजल शेड जमालपुर और रेल इंजन कारखाना जमालपुर को बंद करने की साजिश नाकाम हो गयी है।

अधिवेशन की अध्यक्षता ईआरएमयू के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर रॉय ने की। संचालन महामंत्री अमित घोष ने किया। अधिवेशन में ईआरएमयू के 99 वें वर्षगांठ मनाने के लिए ईआरएमयू केंद्रीय कमेटी के करीब 500 पदाधिकारी व सदस्य अपनी उपस्थिति दी है। मौके पर विशष्टि अतिथि के रूप में एआईआरएफ के उपाध्यक्ष सह ईसीआरकेयू के महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव, एनएफआरएमयू के महामंत्री आशीष वश्विास सहित विभन्नि जोन के यूनियन नेता सहित केंद्रीय पदाधिकारी मौजूद थे।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments