अखिल भारतीय हड़ताल के समर्थन में 25 मार्च को पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में आयोजित मोटर साइकिल रैली में SERMU/ AILRSA/ AIGC और RREA शामिल हुए।

श्री सुकांतो मलिक, AGS, SERMU की रिपोर्ट


केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने 25 मार्च को खड़गपुर शहर में एनपीएस, रेलवे निजीकरण/पीएसयू बिक्री और मजदूर विरोधी श्रम कानूनों के खिलाफ तथा पेट्रोल, डीजल और एलपीजी की कीमतों में वृद्धि और मांगों के 12-सूत्रीय सामान्य चार्टर के लिए 28 और 29 मार्च को होने वाली अखिल भारतीय आम हड़ताल के समर्थन में मोटर साइकिल रैली आयोजित की। रैली को सफल बनाने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे मेन्स यूनियन (SERMU), ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (AILRSA), ऑल इंडिया गार्ड्स काउंसिल (AIGC) और रिटायर्ड रेलवे एम्प्लाइज एसोसिएशन (RREA) के सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments