श्री धर्मेंद्र कुमार, सर्किल सचिव, पोस्टमैन एवं एमटीएस यूनियन (NFPE), रांची द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति
प्रेस विज्ञप्ति
आज दिनांक 26 मार्च को रांची जीपीओ में 28-29 मार्च की हड़ताल को लेकर एक आपात बैठक कॉम रविन्द्र कुम्हार पूर्व सर्किल सचिव,R-3 की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई|
सभा को संबोधित करते हुए पोस्टमैन यूनियन के धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि 28-29 मार्च की दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल मज़दूर वर्ग के अस्तित्व की लड़ाई है| इस हड़ताल में लगभग 20 करोड़ लोग शामिल हो रहे हैं| डाक विभाग के कर्मी भी इसमें पूर्ण रूप से शामिल होकर डाक व्यवस्था को ठप करेंगे| उस दिन कोई भी डाकिया डाक बांटने नहीं निकलेगा| रजिस्ट्री, स्पीडपोस्ट,पार्सल आदि की बुकिंग एवं वितरण पूर्णतः बाधित रहेगा|
नेशनल यूनियन P-4 के लालो प्रसाद ने भी हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया| आरएमएस के संतोष पांडेय ने कर्मियों का आह्वान करते हुए कहा कि सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों को परास्त करने के लिए हड़ताल को सफल बनाना होगा| उन्होंने कहा कि आरएमएस पूरी तरह बंद कर दिया जायेगा|
पेंशनर्स एसोसिएशन के एमज़ेड ख़ान ने कहा कि एसोसिएशन एकजुटता प्रदर्शित करते हुए हड़ताली कर्मचारियों के समर्थन में 28-29मार्च को दिन भर धरना पर बैठेगा|
डाक कर्मचारी संघ वर्ग 3 के मंडलीय सचिव कुमार गौरव ने भी बैठक को सम्बोधित किया|
बैठक में मुख्यरूप से नवीन सिन्हा,रवि कुमार,अनिल कुमार,सेवा राम,शशि गुप्ता,आलोक कुमार,पीरो देवी,मोहन ठाकुर ,प्रवीण कुमार आदि उपस्थित थे.
मुख्य मांगे
1. नई पेंशन स्किम की वापसी और पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करना
2. जनवरी 2020 से 18 महीने तक रोका(freeze) किया गया मंहगाई भत्ता/मंहगाई राहत का अविलम्ब भुगतान
3. निजीकरण की प्रक्रिया पर रोक
4. ग्रामीण डाक सेवक को civil servant का दर्जा देना
5. डाक विभाग में खाली पड़े पदों को अविलम्ब भरना
धर्मेंद्र कुमार
सर्किल सचिव
पोस्टमैन एवं एमटीएस यूनियन (NFPE)
रांची