कामगार एकता कमेटी (KEC) के संवाददाता की रिपोर्ट
रनिंग स्टाफ के कार्य बहिष्कार ने मध्य रेलवे के मुंबई मंडल के कारण सभी मॉल गाड़ियों का चलन 6 अप्रैल की सुवह से ७ अप्रैल की शाम तक बंद हो गया। करीब 1400 रनिंग स्टाफ की इस एकजुट कार्यवाही ने रेल व्यवस्थापन को काम के घंटों से संबंधित अनुचित और अमानवीय नियमों को टालने के लिए बाध्य कर दिया। नये नियम कर्मियों के संघटनों के साथ परामर्श करने के बाद ही 16 अप्रैल से लागू किये जायेंगे।
(श्री कमल सिंह, AILRSA, मुंबई मंडल से प्राप्त)