श्री एस. के. यादव, महासचिव, ऑल इंडिया ओबीसी रेलवे कर्मचारी असोसिएशन से प्राप्त रिपोर्ट
ऑल इंडिया ओबीसी रेलवे कर्मचारी एसिओसेशन, उत्तर रेलवे के लखनऊ में 10 अप्रैल 2022 को आयोजित महाधिवेशन में रेलकर्मियों ने निजीकरण और न्यू पेंशन स्कीम का जोरदार विरोध किया| महाधिवेशन की अध्यक्षता उत्तर क्षेत्र के अध्यक्ष श्री के. एस. कुशवाहा ने की तथा मंच संचालन श्री वी.के. सिंह ने किया|
अधिवेशन को आरम्भ करते हुए महासचिव श्री एस. के. यादव ने संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया| उन्होंने कहा कि ओबीसी संगठन रेलवे के बहुतायत कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करता है| ओबीसी कर्मचारी अपने अधिकारों के लिए एकजुट होकर संघर्ष करें| उन्होंने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि रेलवे में निजीकरण पर अंकुश लगाया जाये और न्यू पेंशन स्कीम समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाये| उन्होंने मांग की कि संरक्षित रेल संचालन के लिए स्टेशन मास्टर, गार्ड, लोको पायलट सहित सभी श्रेणियों में कर्मचारी भरती की जाये|
सहायक महासचिव रामविलास, अखिल भारतीय अन्य पिछड़ा वर्ग रेलवे कर्मचारी संगठन, उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के पूर्व मंडल अध्यक्ष तथा अखिल भारतीय ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष यशपाल सिंह लोधि सहित उत्तर रेलवे के विभिन्न मंडलों, कारखानों से रेलकर्मियों ने महाधिवेशन में भाग लिया|