श्री वेनु माधव, एटक, की रिपोर्ट
सेंट्रल माईन प्लानिंग एंड डिजाईन इंस्टीट्यूट (सीएमपीडीआई) और माईन एक्सप्लोरेशन एंड कन्सलटेंसी लिमिटेड (एमईसीएल) के विलय के विरोध में आज शाम 4 बजे संरक्षक कॉम. अशोक यादव के नेतृत्व में राँची में सीएमपीडीआई मुख्यालय में विशाल प्रदर्शन का आयोजन हुआ।
आम सभा मे यह तय किया गया कि कल दिनांक 22/04/2022 से प्रति दिन शाम के 5 बजे यूनियन के झंडे बैनर के साथ मुख्यालय एवं सभी क्षेत्रीय संस्थानों एवं सभी कैम्प में जुलूस एवं प्रदर्शन किया जाए।
यह जुलूस एवं धरना प्रदर्शन तब तक किया जाएगा जब तक कि प्रबंधन हमारी माँग नहीं मान लेता है ।
इंकलाब जिंदाबाद
मजदूर एकता जिंदाबाद
कोयला मजदूर यूनियन जिन्दाबाद
एटक जिन्दाबाद