पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली के लिए रेलवे कर्मचारियों का कपूरथला में 25 अगस्त को बड़ा कन्वेंशन

कामगार एकता कमिटी (KEC) संवाददाता की रिपोर्ट

फ्रंट अगेंस्ट एन.पी.एस. इन रेलवे (FANSPR) व नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (NMOPS) के आह्वान पर आर.सी.ऍफ़.एप्लोयिज यूनियन द्वारा कपूरथला, पंजाब में पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली के लिए 25 अगस्त 2022 को विशाल कन्वेशन आयिजित किया गया। मुख्य अतिथि श्री विजय कुमार बंधु, राष्ट्रीय अध्यक्ष नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम ने सभा को संबोधित करते हुए ऐलान किया कि नई पेंशन स्कीम को रद्द करवाने और पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली के लिए आर.सी.ऍफ़ के कर्मचारी एकजुट होकर संघर्ष करेंगे और सरकार को पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने के लिए मजबूर किया जायेगा। उन्होंने बताया कि केंद्र व राज्य सरकारों के 88 लाख से अधिक कर्मचारी नई पेंशन स्कीम के अंतर्गत आते हैं।

श्री अमरीक सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, फ्रंट अगेन्स्ट एन.पी.एस. इन रेलवे एवं राष्ट्रीय संयुक्त सचिव, नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम ने अपने संबोधन में कहा कि 1 जनवरी से नौकरी में आये कर्मचारियों से सरकार ने पेंशन का हक़ छीन कर शेयर बाजार आधारित नई पेंशन स्कीम शुरू करी, जिसका मुख्य उद्द्येश्य पेंशन का निजीकरण करना था। कर्मचारियों को दी जाने वाली पेंशन सरकार द्वारा दी जाने वाली खैरात नहीं है बल्कि उनकी पूंजी है जिसे रोका नहीं जा सकता और न ही उनकी सहमति के बिना इसका और कहीं निवेश किया जा सकता है।

इंडियन रेलवे एम्प्लोयिज फेडरेशन के महासचिव श्री सर्वजीत सिंह ने कन्वेंशन में बड़ी संख्या में शामिल होने के लिए किसानों, मजदूरों और रेल कोच फेक्ट्री (RCF) के कर्मचारियों व अन्य रेल कर्मचारियों को धन्यवाद दिया और उनसे आह्वान किया कि वे एकजुट हों और अपने सार्वजनिक क्षेत्र के संस्थानों और अपनी जीविका को बचने के लिए संघर्ष करें।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments