उच्च कोल प्रबंधन की ओर से हो रहे विलंब व उनके अड़ियल रवैये के ख़िलाफ़ 9 दिसंबर 2022 को कोयला मजदूर क्षेत्रीय मुख्यालयों व समस्त इकाइयों में विरोध प्रदर्शन करेंगे

कोल इंडिया मुख्यालय, कोलकता में राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौता-11 (National Coal Wage Agreement, NCWA-11) की सातवीं बैठक वार्ता 30 नवंबर 2022 को विफल होने व बैठक का बहिष्कार करने के पश्चात् चारों केंद्रीय श्रम संगठनों, HMS, BMS, AITUC, CITU के सभी जे.बी.सी.सी.आई. (Joint Bipartite Committee for the Coal Industry) सदस्यों ने कोल इंडिया प्रबंधन द्वारा जानबूझकर वेतन समझौते में की जा रही देरी व बैठक में उनके अड़ियल रवैये के ख़िलाफ़ सभी अनुषंगी कम्पनियों में 09 दिसंबर 2022 को विरोध प्रदर्शन/ विरोध दिवस मनाने तथा 07.01.2023 को राँची में संयुक्त कन्वेंशन आयोजित कर आगे की रणनीति तय करने का फ़ैसला किया है।

इसी के परिपेक्ष में वेकोलि मुख्यालय स्थित भारतीय मज़दूर संघ के कार्यालय में वेकोलि के चारों प्रमुख संगठनों (एच.एम.एस., बी.एम.एस., एटक, सीटू) ने 05.12.2022 को बैठक कर दिनाँक 09 दिसंबर को पूरे वेकोलि में विरोध दिवस मनाने/विरोध प्रदर्शन को लेकर सर्वसम्मति से एक रूप रेखा तैयार की। साथ ही रूप रेखा तैयार करने पश्चात बैठक में शामिल चारों श्रम संगठनों के शीर्ष नेतृत्व द्वारा प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की गई।
वेकोली के चारों प्रमुख संगठनों, एच.एम.एस., बी.एम.एस., एटक एवं सीटू ने 09 दिसंबर को वेकोलि के प्रत्येक क्षेत्र, उपक्षेत्र व इकाइयों में विरोध दिवस/प्रदर्शन कर प्रबंधन को जोरदार जवाब देने का आह्वान किया।

आज की बैठक व प्रेस कॉन्फ़्रेंस में श्री शिवकुमार यादव (जेबीसीसीआई सदस्य, HMS), श्री दीपू पिल्लै (HMS), श्री दिलीप सातपुते(बीएमएस), श्री सुनील मिश्रा (बीएमएस), श्री के.पी. सिंह (एटक) एवं श्री एच.एस. बेग (सीटू) मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments