मध्य प्रदेश के विद्युत् आउटसोर्स कर्मचारियों की 5 दिनों से जारी हड़ताल 2 फरवरी तक स्थगित

हड़ताल में शामिल संगठनों की प्रेस विज्ञप्ति

प्रेस विज्ञप्ति
26 जनवरी 2023, इंदौर

इंदौर सांसद एवं विधायक की मध्यस्थता पर निरंतर 5 दिनों से जारी हड़ताल संशोधित/स्थगित

तकनीकी कर्मचारी संघ की अगुवाई में विद्युत अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ, बाह्यस्त्रोत विद्युत कर्मचारी संगठन, आउटसोर्स कर्मचारी संघ सहित सभी संगठनों के द्वारा जारी कार्य बहिष्कार दिनांक 25 जनवरी को माननीय सांसद शंकर लालवानी जी द्वारा इन्दौर धरना स्थल पर उपस्थित होकर पूर्ण सहानुभूति के साथ दिए गये आश्वासन जिसमें उनके द्वारा माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी एंव प्रमुख सचिव उर्जा से अपनी मध्यस्थता में ही बैठक करवाकर समस्याओं के निराकरण हेतु चर्चा करवाकर मांगो के विषय मे गंभीरता से कार्यवाही करवाकर समय सीमा में निराकृत किया जावेगा, के विश्वास पर प्रदेश में बिगड़ती बिजली व्यवस्था एवं उससे प्रभावित हो रहे लोक कल्याण तथा सरकार से संवाद शुरू करने की अपेक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए आंदोलन को संचालित करने वाली कोर कमेटी ने आंदोलन को 2 फरवरी तक स्थगित/संशोधित कर यह निर्णय लिया है कि यदि कर्मचारियों की समस्त जायज मांगो पर निश्चित समय सीमा में बैठक एवं तकनीकी कर्मचारी संघ द्वारा सांसद महोदय के माध्यम से भेजी गई समिति से जल्द संवाद कायम कर बिजली कर्मियों की 3 सूत्रीय जायज मांगों के संबंध में उचित फैसला नहीं किया जाता है तो 2 फरवरी से आंदोलन पुन: प्रारंभ कर दिया जावेगा।

साथियों धैर्य रखें, जब तक हमारी मांगे नही मानी जाएंगी आंदोलन खत्म नही किया जाएगा, इसी तरह विश्वास एवं अटूट एकता बनाए रखें।

– रामसमुझ यादव, शंभू नाथ सिंह, अरुण ठाकुर, प्रदीप द्विवेदी, असलम खान, राहुल मालवीय, शिव राजपूत, नितिन गावंडे, श्री एल.के. दुबे, रामकेवल यादव रति पाल यादव, हरेंद्र श्रीवास्तव आदि

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments