कामगार एकता कमिटी (KEC) संवाददाता की रिपोर्ट
मध्यप्रदेश के बिजली कंपनी प्रबंधन ने बिजली व्यवस्था का संचालन निजी कंपनियों को हस्तांतरित करना शुरू कर दिया है।
मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी ने 17 अति उच्च-वोल्टेज के सब-स्टेशन बनाने का कांट्रेक्ट हैदराबाद की मेघा इंजीनियरिंग एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को दिया है, जिसमें 400 KV का एक, 220 KV के 3 तथा 132 KV के 13 सब-स्टेशन शामिल है। निजी कंपनी इन सब-स्टेशनों का निर्माण करने के बाद इन सब-स्टेशनों को 35 वर्षों तक संचालित भी करेगी।
निजी कंपनी के द्वारा बनाये जाने वाले सब-स्टेशनों में निजी कंपनी प्रबंधन का पूरा कंट्रोल रहेगा। वहीं इसके कायण बिजली कंपनी में नए पदों पर भर्ती नहीं होगी क्योंकि सारी व्यवस्था निजी कंपनी के अधिकारी एवं कर्मचारी ही संभालेंगे।
कुछ दिन पहले, मध्यप्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी और मेसर्स मेघा इंजीनियरिंग एवं इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के बीच टीएसए (ट्रांसमिशन सर्विस एग्रीमेंट) और एसपीए (शेयर परचेज एग्रीमेंट) पर हस्ताक्षर हुये।
सब-स्टेशन निर्माण के साथ साथ इतनी लंबी अवधि के लिए संचालन की जिम्मेदारी निजी कंपनी को सौंपने का अर्थ है कि वास्तविकता में सब-स्टेशन निजी हो जायेंगे।