विद्युत कर्मियों की मांगों को पूर्ण कराने के लिए मध्य प्रदेश के विद्युत अभियंता सभी कर्मी संगठनों को साथ लेकर आंदोलन करेंगे

मध्य प्रदेश विद्युत मंडल अभियंता संघ से प्राप्त उनकी कार्यकारिणी बैठक एवं जनरल बॉडी मीटिंग की रिपोर्ट

अभियंता संघ की कार्यकारिणी एवं जनरल बॉडी मीटिंग दिनांक 09/04/23 को संपन्न हुई, जिसमे संघ की केंद्रीय एवं क्षेत्रीय कार्यकारणी के पदाधिकारियों के साथ प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए संघ के सदस्य उपस्थिति रहे।

1) कार्यकारिणी मीटिंग का प्रारंभ सर्व प्रथम इंजी. विकास श्रीवास्तव द्वारा संघ की आचार संहिता का वाचन कर किया गयाl

2) इंजी. मनोज तिवारी द्वारा O3, फ्रिंज बेनिफिट, पेन्शन सुरक्षा एवं निजीकरण जैसे गंभीर मुद्दों को विस्तार से सबके समक्ष प्रस्तुत कियाl

3) इंजी. विकास शुक्ला द्वारा अभियंता संघ के एक वर्ष के कार्यकाल में मिली उपलब्धियों के बारे में संघ के सदस्यों को अवगत कराया और आगे की कार्य योजना के बारे में विस्तृत चर्चा कर बताईl

4) इंजी. हितेश तिवारी द्वारा जनरेशन, ट्रांसमिशन ओर डिस्ट्रीब्यूशन की अलग-अलग समस्याओं को विस्तार से बताया एवं समझाया कि सरकार किस तरह से अलग-अलग कंपनी में निजीकरण की कोशिश कर रही है एवं अभियंता संघ द्वारा निजीकरण को रोकने हेतु कैसे विभिन्न स्तर पर प्रयास कर निजीकरण की कोशिश को विफल किया जा रहा हैl

5) इंजी. सुरेश त्रिवेदी ने विभिन्न मुद्दों की गंभीरता पर चर्चा की एवं इंजी. संजीव सिंह द्वारा बताया गया कि संघ द्वारा किस तरह से योजना बद्ध तरीके से ओर तथ्यों के साथ शासन और प्रशासन के समक्ष अपनी मांगों को प्रस्तुत किया जाता हैl
महासचिव इंजी. विकास शुक्ला ने अगले 2 माह में किये जाने वाले कार्यो की रूप रेखा रखी एवं संगठन को हर स्तर पर मजबूत करने हेतु सभी पदाधिकारियों से आह्वान कियाl

जनरल बॉडी मीटिंग में सभी सदस्यों द्वारा वर्तमान में वित्त सचिव के रिक्त पद पर इंजी. सोनू प्रताप पाण्डेय तथा प्रचार सचिव के लिए इंजी. नरेंद्र चंदेल को सर्व सहमति से चुना गया। साथ ही आम सभा में अभियंताओं एवं संगठन हित में कई प्रस्ताव पारित किए गएl
बैठक में उपस्थित सभी क्षेत्रीय सचिवों ने विद्युत कर्मियों की मांगों को पूर्ण कराने के लिए पूर्व समर्पित भावना से कार्य करने के लिए संकल्प लिया तथा सभी संगठनों को साथ लाने के लिए जो कमेटी बनाई गई है उसके द्वारा जल्द सभी संगठनों से चर्चा कर आगामी आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने एवं आगे की रणनीति हेतु प्रस्ताव पारित किए गए। साथ ही सभी से आह्वान किया कि, हम सभी को संगठित होकर आगे बढकर तब तक लड़ाई लड़नी होगी, जब तक हम सभी मुददों को हल नहीं करा लेते हैं। महासचिव महोदय द्वारा सभी को आगे एकजूट होकर संगठन हित में कार्य करने हेतु आवहान किया गया।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments