मध्य प्रदेश विद्युत् मंडल अभियंता संघ का आह्वान व पत्र
हर जगह निजी करण का बढ़ावा, मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी की इंटरनल जनरेशन कैपेसिटी घट रही है।
सबसे सस्ती बिजली बनाने वाला अमरकंटक ताप विद्युत गृह मैं चार ताप विद्युत के बदले ज्वाइंट वेंचर से नई यूनिट लगाई जा रही है जिसके लिए नई कंपनी का निर्माण होगा। ऐसे में विद्युत कर्मियों भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा। सैलरी, पेंशन की हालत राज्य परिवहन निगम और बीएसएनएल जैसी होने जा रही है। ट्रांसमिशन कंपनी में 52 स्टेशन निजी हाथों में दिए जा चुके हैं।
सबको साथ आना होगा, भविष्य और अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़नी ही पड़ेगी!