श्री राजेन्द्र कुमार कौशिक, राष्ट्रीय महामंत्री, ऑल इंडिया रेलवे ट्रैकमेंटेनर यूनियन (AIRTU) की रिपोर्ट
विरोध प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए सभी साथी आभार के पात्र हैं।
साथियों, दो दिवसीय विरोध प्रदर्शन में दिनांक 30.05.2023 को देशभर के ट्रैकमेंटेनरो ने अपने कार्यस्थल पर कार्य करते हुए काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया और दिनांक 31.05.2023 को कैंडल मार्च कर अपने संबंधित अधिकारियों को गेट मीटिंग के माध्यम से ज्ञापन सौंपा और रेल प्रशासन को यह बताने का काम किया कि हम अभी मरे नहीं जीवित हैं और जीवित हैं तो गलत चीजों का विरोध दर्ज हमेशा की तरह करते रहेंगे।
इसी कड़ी में बिलासपुर जोन में भी हमेशा की तरह AIRTU/SECRTA के द्वारा सैकड़ों ट्रैकमेंटेनरो ने पुरजोर विरोध दर्ज कराया गया जो अपने आप में एक इतिहास रचने का काम हुआ। विरोध दिवस को सफल बनाने के लिए भारतीय रेल के समस्त ट्रैकमैन साथियों के साथ-साथ बिलासपुर जोन के समस्त साथियों का ऑल इंडिया रेलवे ट्रैकमेंटेनर यूनियन AIRTU तहे दिल से आभार व्यक्त करता है ।
विरोध प्रदर्शन में मान्यता प्राप्त यूनियन मजदूर कांग्रेस के मंडल समन्वयक श्रीमान बी कृष्ण कुमार , श्रमिक यूनियन के मंडल समन्वयक श्रीमान सी नवीन कुमार , स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन के महामंत्री श्रीमान बुधराम शाहा , रेलवे मजदूर यूनियन के महामंत्री श्रीमान एम रिजवान कार्यक्रम में उपस्थित होकर विरोध प्रदर्शन को अपना नैतिक समर्थन प्रदान किया ।
धन्यवाद।
AIRTU जिंदाबाद जिंदाबाद
ट्रैकमैन शक्ति जिंदाबाद जिंदाबाद
राजेन्द्र कुमार कौशिक
राष्ट्रीय महामंत्री
AIRTU
संस्थापक अध्यक्ष
SECRTA
AIRTU