कामगार एकता कमिटी (KEC) संवाददाता की रिपोर्ट
मध्य प्रदेश के विद्दयुत कर्मियों ने अपनी 7-सूत्रीय माँगों के जल्द से जल्द निराकरण के लिए मध्य प्रदेश विद्दयुत मंडल अभियंता संघ के आहवान पर 27 सितंबर को पूरे प्रदेश में एक दिवसीय कार्य बहिष्कार किया। आंदोलन की शुरुआत 25 सितंबर की रात से हो गयी जब विद्दयुत कर्मियों ने अपने मोबाइल बंद कर दिए और 26 सितंबर से उन्होंने वर्क टू रुल के तहत कार्य करना शुरू कर दिया।
मध्य प्रदेश विद्दयुत मंडल अभियंता संघ के महासचिव श्री विकास शुक्ल ने बताया कि यह आदोलन पूरे प्रदेश में सफल रहा है। मध्य प्रदेश विद्दयुत मंडल अभियंता संघ के बार बार अनुरोध और जून माह में किये गए आंदोलन के फलस्वरूप हुई बैठक में सरकार ने लिखित आश्वासन देने के बाद भी आज तक माँगों का निराकरण नहीं हुआ है। इससे पूरे प्रदेश के विद्दुत कर्मी आक्रोशित हैं और आगामी कार्य योजना के अनुसार 6 अक्टूबर से हड़ताल के लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं।