मध्य प्रदेश के बिजली कर्मियों के 6 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार के लिए पूरी तैयारी

मध्य प्रदेश विद्युत् मंडल अभियंता संघ, यूनाईटेड फोरम फॉर पॉवर एवं इंजीनियर्स, तथा पॉवर इंजीनियर्स एवं एम्पलाईज असोसिएशन का संयुक्त परिपत्र

मध्य प्रदेश के बिजली कर्मियों की मांगों की सरकार और बिजली कंपनियों के प्रबंधन द्वारा की अनदेखी से आक्रोशित अभियंता एवं कर्मचारी संगठनों ने 6 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है।

तीन प्रमुख बिजली संगठनों के आहवान पर 6 अक्टूबर 2023 से शुरू होने वाले अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार के लिए निम्नलिखित गाइडलाइन्स जारी की हैं:

पॉवर हाऊस डयूटी: SGTPS, ATPS, STPS, SSTPP and HYDEL

• 6 अक्टूबर 2023 को 00:00 Hrs से शिफ्ट पॉवर हाऊस के अन्दर नहीं जाएगी। सभी लोग टेंट लगाकर पावर हाउस के सामने बैठेगें।
• मेटेनेन्स/आफिस के अधिकारी/कर्मचारी भी पॉवर हाऊस के सामने बैठेगें एवं कोई कार्य नहीं करेगे।
• उपस्थिति भी दर्ज नहीं की जायेगी। मोबाईल बन्द रखेगें।

एसएलडीसी/एलडी ड्यूटी: जबलपुर, भोपाल (ट्रांसमिशन कंपनी), एमपीपीएमसीएल and जीसीसी/डीसीसी जबलपुर/भोपाल/इंदौर शिफ्ट ड्यूटी

• 6 अक्टूबर 2023 को सुबह 8:00 बजे से बी शिफ्ट नहीं की जाएगी।
• मेटेनेन्स/आफिस के अधिकारी/कर्मचारी कंपनी मुख्यालय जिला मुख्यालय आफिस के सामने बैठेगें एवं कोई कार्य नहीं करेगें।
• उपस्थिति भी दर्ज नहीं की जायेगी। मोबाईल बन्द रखेगें।

डिस्कॉम (पूर्व क्षेत्र, मध्य क्षेत्र पश्चिम क्षेत्र) और एमपी ट्रांसको

• कोई भी अधिकारी/कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं आयेगा तथा किसी भी प्रकार का कोई कार्य नहीं किया जायेगा।
• फ्यूज काल अटेन्ड नहीं करेगें।
• कोई मेन्टेनेंस का कार्य अटेन्ड नहीं करेगें।
• मोबाईल बन्द रखेगें।
• उपस्थिति भी दर्ज नहीं की जायेगी।

समस्त कंपनियों के समस्त कार्यालय एवं कंपनी मुख्यालय

• कोई भी अधिकारी/कर्मचारी कार्यालय नहीं आयेगा तथा किसी भी प्रकार का कोई कार्य नहीं किया जायेगा।
• मोबाईल बन्द रखेगें।
• उपस्थिति भी दर्ज नहीं की जायेगी।
• शासन/प्रबंधन द्वारा किसी भी प्रकार की कोई भी कार्यवाही होने पर आंदोलन तेज कर दिया जायेगा। प्रथम चरण में प्रत्येक कर्मचारी, अधिकारी एवं विद्युत कर्मी जबरन गिरफ्तारी देंगे। इसके बावजूद भी अगर समस्या का निराकरण नही हुआ तो परिवार सहित गिरफ्तारियां दी जायेगी। कार्यवाही की सूचना सभी ग्रुपों सोशल मीडिया के माध्यम से पदाधिकारियों के पास चली जाये।
• समस्त जिलों के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ग्रुप में प्रेषित सूचना 5 अक्टूबर 2023 तक अवश्य प्रेषित कर दे।
• सभी अधीक्षण अभियंता/कार्यपालन अभियंता, जिला टीम से सतत संपर्क में रहे और जिला टीम, कोर टीम के संपर्क में रहे। ये कम्युनिकेशन जब तक आंदोलन समाप्त नहीं होता तब जारी तक रहेगा।
• WhatsApp Group लोकल स्तर पर बनाया जाए। किसी भी स्थिति की जानकारी फोटो न्यूज Byte, Newspaper cutting आदि सब Group में शेयर की जाए।
• सभी कर्मी अफवाहों से बचे एवं संघ के मुख्य पदाधिकारियों की सूचना को ही प्रामाणिक समझें।

xxxxxxxxxxxxxx

 

 

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments