श्री व्ही के एस परिहार का संदेश
# 6 Oct # अनिश्चितकालीन हड़ताल # मध्य प्रदेश बिजली कर्मचारी
आदरणीय सभी सम्माननीय साथियों एवं पेंशनर्स,
जैसा कि आप सभी को विदित है कि यूनाइटेड फोरम, अभियंता संघ एवं पावर इंजीनियर एंड एम्पलाई संगठन द्वारा अपनी सभी वर्गों की मांगों की संबंध में आज दिनांक 6.10.2023 से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार का आह्वान किया गया है।
परसों एवं कल दिनांक को प्रबंध संचालक महोदय, एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी से सभी बिंदुओं पर चर्चा हुई लेकिन एक भी बिंदु के निराकरण नहीं होने के कारण यहां तक कि सबसे सरल बिंदु पेंशनर्स का डी आर के संबंध में भी निराकरण करने में असमर्थता जाहिर की गई। इससे हम अपने स्थिति को समझ सकते हैं कि निकट भविष्य में चुनाव आने वाला है इसके बावजूद भी हमारे 52000 पेंशनर्स के डी आर के आदेश करने तक में शासन हमारे धैर्य की परीक्षा ले रहा है। अन्य मांगों के संबंध में तो हमें सोचना ही छोड़ देना चाहिए।
यदि आज भी एक होकर हमने इस आंदोलन को सफल नहीं बनाया तो आगे वेतन भत्ते एवं अन्य सभी सुविधाओं के लिए हमें लड़ाई लड़ना कहां तक न्यायोचित होगा, इस पर सभी सोचें।
आज जो अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार है उसमें हमारा सभी कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों से अनुरोध है कि वह घर से ही कार्यालय के लिए ना निकले, तभी हम अपने अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ने में सफल हो पाएंगे।
सभी सम्माननीय पेंशनर्स से भी अनुरोध है कि इस संबंध में अपने स्तर से जो भी संभव हो शासन प्रशासन की इन दमनात्मक नीतियों का विरोध करें।
एस्मा लगाना शासन की डराने की एवं एक सामान्य प्रक्रिया है, इससे डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। यदि हम अपने कार्य बहिष्कार में सफल होते हैं तो शासन प्रशासन को झुका कर भी हम अपनी मांगों की पूर्ति कर सकते हैं। इसके लिए सभी को तैयार रहना चाहिए।
धन्यवाद,
जय हिंद।
व्ही के एस परिहार