हीट वेव का शिकार होकर ट्रेन मैनेजर की मौत के बाद रेल प्रसाशन जागा

औल इंडिया गार्ड्स काउंसिल (AIGC), दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन (DDU) से प्राप्त रिपोर्ट


आजादी के 76 साल होने को है परंतु अभी तक मालगाड़ी के ब्रेकयान की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। हमारे ट्रेन मैनेजर (गार्ड-TM) साथी बीमार पड़ रहे है और जान से भी हाथ धो रहे हैं।

रेलवे उन्हें “कर्मयोगी” भी नही मानती।


कल दिवंगत भाई के साथ हुई घटना को लेकर के दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन के रनिंग स्टाफ के बीच जबरदस्त आक्रोश देखने को मिलाl Crew cell में दिवंगत आत्मा के लिए शोक सभा समाप्ति के बाद हम सभी रनिंग स्टाफ ने DRM building की तरफ प्रस्थान किया और एक महत्वपूर्ण मीटिंग DRM office में हुई जिसमें DRM, ADRM, Sr. DOM, Sr. DEE लोग उपस्थित थे। ट्रेन मैनेजरों के प्रतिनिधि के रूप में सर्व सहमति से रंजीत कुमार (AIGC सचिव) और Sr.TM डी. के. राय, गुंजेश कुमार (TM/ANH) गए थे जिसमें TM के तमाम समस्याओं पर बात हुई और साहब लोगों ने सारी समस्याओं को हल करने के आश्वासन दिए ताकि भविष्य में फिर कोई भाई के साथ ऐसी दुर्घटना ना होl

जिन मुद्दों पर बात हुई:
1. Duty 9+2 hrs
2. हर स्टेशन पर ठंडा पानी, ORS, Glucose की कल से ही व्यवस्था हो जाएगीl
3. DNR goods working पुनः one sided करने की सहमति मिलीl
4. जिस भाई को कोई भी दिक्कत ब्रेक वैन में लगे जैसे तबियत खराब या जो भी, तुरंत स्टेशन से बात करके गाड़ी खड़ी करेl
5. जो भाई बीमार थे और नॉन रन में काफी दिनों से काम कर रहे हैं औऱ अब वो स्वस्थ्य हो गए हैं वो वर्तमान में जो बीमार चल रहे हैं उनके लिए जगह खाली करेंगेl
6. Control या Deputy General के धमकी से ना डरे, आप नियम से काम करेl
7. BRWD running room की समस्या जिसमें मुख्य रूप से AC नहीं काम करताl
8. ANH और DFCCIL में Train Manager के लिए कोई pathway नहींl
9. DDUN जाने के traffic hospital से गाड़ी की व्यव्स्थाl

 

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments