ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ इलेक्ट्रिसिटी एम्प्लॉईज से संलग्न देशभर के सभी संघटनों और उसके नेताओं को 13 व 19 दिसंबर को निजीकरण विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान

कॉमरेड कृष्णा भोयर, उपमहासचिव, ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ इलेक्ट्रिसिटी एम्प्लॉईज द्वारा नोटिस


नॅशनल कोऑर्डिशन कमिटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी एम्प्लॉईज अँड इंजिनियर्स की आज हुई लखनऊ बैठक का फैसला
************

नॅशनल कोऑर्डिशन कमिटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी एम्प्लॉईज अँड इंजिनियर्स कि महत्त्वपूर्ण बैठक दिनांक 11 डिसेंबर 2024 लखनऊ में हुई। इस बैठक में चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग के निजीकरण के बारे में दोनो सरकारों के रवैया के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। इस बैठक में ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ इलेक्ट्रिसिटी एम्प्लॉईज के तरफ से कॉमरेड महेंद्र राय सचिव उपस्थित थेl इस बैठक में बिजली उद्योग में कार्यरत कर्मचारी और अभियंता कें प्रमुख 7 संघटनों के नेता उपस्थित थे।

बैठक में चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग के निजीकरण के बारे में सरकार ने जो फैसला लिया है, उसका कड़ा विरोध करने के लिए नीचे दिया हुआ कार्यक्रम तय किया गया:

1) 13 डिसेंबर को देशभर के बिजली कर्मचारी, अभियंता और अधिकारी विरोध प्रदर्शन करेंगे।

2) 19 डिसेंबर को देशभर के बिजली कर्मचारी, अभियंता और अधिकारी विरोध प्रदर्शन करेंगे।

3) 22 डिसेंबर को उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में सभी बिजली उद्योग में कार्यरत संघटन मिलकर महापंचायत करेंगे।

4) 25 डिसेंबर को चंडीगढ़ में सभी बिजली उद्योग में कार्यरत संघटन महापंचायत करेंगे।

5) उत्तरप्रदेश और चंडीगढ़ सरकार इस बीच बिजली विभाग का निजीकरण का कोई भी फैसला लेते हैं तो देशभर के सभी कर्मचारी, अभियंता और अधिकारी अनिश्चित कालीन हडताल पर जायेंगेl

ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ इलेक्ट्रिसिटी एम्प्लॉईज से संलग्न देशभर से सभी संघटन और उसके नेताओं को सूचित किया जाता है कि नॅशनल कोऑर्डिशन कमिटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी एम्प्लॉईज अँड इंजिनियर्स तय कार्यक्रम अमल करेंl यह सूचना हमारे महासचिव कॉमरेड मोहन शर्माजी ने दी है।

आपका साथी

कॉमरेड कृष्णा भोयर

उपमहासचिव
ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ इलेक्ट्रिसिटी एम्प्लॉईज

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments