बिलासपुर के लोको पायलटों व ट्रेन मैनेजरों द्वारा अपने साथी की मृत्यु के विरोध में रैली व प्रदर्शन

रायगढ़ ट्रेन मैनेजर श्री जी के ठाकुर जी का लचकुरा में दो गाड़ी को जोड़कर लांग हाल बनाने की प्रक्रिया के दौरान मेन लाइन से जाती अहमदाबाद एक्सप्रेस के गाड़ी से टकरा जाने के कारण मृत्यु हो गई जिसका विरोध बिलासपुर जोन के समस्त लोको पायलट एवं ट्रेन मैंनेजरों द्वारा किया जा रहा है। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (AILRSA) एवं ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल (AIGC) एवं अन्य संगठन के सदस्यों ने 8 फरवरी को बिलासपुर में श्री ठाकुर को श्रद्धांजलि देने के पश्चात संयुक्त रूप से रैली निकालकर जनरल मैनेजर (जी एम) को ज्ञापन दिया| भविष्य में ऐसी दुर्घटना ना हो इस संबंध में जीएम से बात की।

श्री रिजवान ने अपने वक्तव्य में कहा के बिलासपुर एवं संभाग में इस तरीके का कार्य और भी जगह हो रहा है जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। यदि इस तरीके का कार्य बंद नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने परिवार के लोगों को तुरंत सहायता मिले, यह भी माँग की।

 

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments