झारखंड राज्य बिजली कर्मचारियों का 11वां संमेलन राँची में संपन्न

कॉ. कृष्णा भोयर, राष्ट्रीय सचिव, ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ इलेक्ट्रिसिटी एम्प्लॉईज से प्राप्त रिपोर्ट

झारखंड राज्य की राजधानी राँची में झारखंड स्टेट इलेक्ट्रिक सप्लाय वर्कर्स युनियन, संलग्न ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ इलेक्ट्रिसिटी एम्पलॉइज का 11वां राज्य सम्मेलन, इंजीनियर भवन, नेपाल हाऊस 3 डोरला, राँची में संघटन के अध्यक्ष कॉमरेड बैजनाथ सिंह की अध्यक्षता में 12 अप्रैल 2022 को शुरू हुआ।

शानदार सम्मेलन का उद्घाटन दीप प्रज्वलित करके मा. के. के. वर्मा प्रबंध निदेशक (संचलन) ट्रांसमिशन तथा वितरण, ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ इलेक्ट्रिसिटी एम्प्लॉईज के महासचिव कॉ. मोहन शर्मा, झारखंड इलेक्ट्रिसिटी सप्लाय वर्कर्स युनियन के अध्यक्ष और जनरल सेक्रेटरी द्वारा संयुक्त रूप से किया गयाl

प्रबंध निदेशक (संचलन) के.के वर्मा ने सम्मेलन के सफलता के लिये बधाई देते हुये कहा कि हम उर्जा उद्योग के कर्मचारी और अधिकारी आम जनजीवन की लाईफ लाईन हैं और हम पूरे निष्ठा, इमानदारी और सजकता से कार्य करते हैंl इसलिए मैं सबका अभिनंदन करता हूँl प्रमुख अतिथि कॉ. मोहन शर्मा ने 28-29 मार्च को 2 दिन की हड़ताल में झारखंड के कर्मचारियों ने पूरे राज्य में विरोध दिन मनाकर, कार्य बहिष्कार कर राज्य तथा केन्द्र सरकार की निजीकरण की नीति का विरोध करने पर बधाई दी। बिजली उद्योग कठिन समय से गुजर रहा है। केन्द्र सरकार लगातार बिजली बिल संशोधन 2021 लाकर सारे देश के बिजली उद्योग का निजीकरण करने की जल्दबाजी कर रहा है। चंडीगढ़, दादरनगर-हवेली,पॉन्डेचरी केंद्र शासित प्रदेशों में सरकारने दड़पशाही से बिजली क्षेत्र का निजीकरण करने का प्रयास शुरू किया है। आने वाले दिनो में पूरे देश में बिजली क्षेत्र का निजीकरण करने की कोशिश जोर से शुरू होने वाली हैl

2021 का कानून अगर बिजली कर्मचारियों, अभियंताओं से बिना बातचीत कर, एकतरफा लाने की कोशिश की गयी तो सारे देश के बिजली कर्मचारी, अभियंता और अधिकारी तथा सविंदा कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जायेंगेl यह फैसला अधिवेशन में लिया गयाl

संघटन के अध्यक्ष कॉ. बैजनाथ सिंह ने अपने भाषण में प्रबंधन की मजदूर विरोधी नीतियों की कठोर शब्दों मे निंदा की तथा कर्मचारियों के सभी प्रबंधित सवालों को जल्द हल करने का आहवान किया l सम्मलेन में 12 और 13 अप्रैल को विविध समस्याओं और संघटन को मजबूत करने के उपर चर्चा कर आगे की दिशा तय की जायेगीl
डिप्लोमा इंजिनीयर महासंघ के भूतपूर्व महासचिव के. के. जयस्वाल ने संबोधित किया और मजदूरों और इंजिनियरों को एक साथ निजीकरण के खिलाफ लड़ने का आहवान कियाl


Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments