उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन (URMU) के मुरादाबाद मंडल ने पुरानी पेंशन बहाली सहित 14 सूत्रीय मांग पत्र रेल प्रसाशन को दिया

URMU टीम की रिपोर्ट

प्रिय साथियों,

साथियों जैसा की आप सभी को ज्ञात ही है कि आज दिनांक 01/12/2022 को URMU मंडल मंत्री कॉम शलभ सिंह के नेतृत्व में रोज़ा स्टेशन पर धरना लगाया गया जिसमे मंडल की समस्त ब्रांचो से सभी पदाधिकारियों डेलीगेट्स एवं आप सभी कर्मचारी साथियों के सहयोग से मीटिंग को सफल बनाया गया गया जिसके लिए आप सभी को तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं।

आपको बताते चलें कि आज की बैठक का संचालन शाखा सचिव श्री राकेश कुमार एवं बैठक की अध्यक्षता श्री एस के उपाध्याय मंडल अध्यक्ष द्वारा की गई तथा मुख्य रूप से मंडल मंत्री कॉम शलभ सिंह मंडल मंत्री के नेतृत्व में बैठक सम्पन्न हुई। आज की बैठक में मंडल की विभिन्न शाखाओं से लगभग 450 से अधिक कर्मचारियों ने सहभागिता निभाते हुए निम्नलिखित 14 सूत्रीय मांग पत्र पर रेल प्रशासन के सामने आवाज उठाई।

1- कर्मचारियों की पुरानी पेंशन स्कीम अतिशीघ्र लागू की जाए।

2- मुरादाबाद मंडल में रनिंग स्टाफ के ओवरटाइम का भुगतान लंबित है यूनियन मांग करती है उक्त कार्य अतिशीघ्र कराया जाए तथा रनिंग स्टाफ का ओवरटाइम का भुगतान सीएमएस के द्वारा I-PASS सिस्टम से उनके वेतन में लगाया जाए।

3- रामपुर व नजीबाबाद के आस पास के स्टेशनों पर कार्यरत कर्मचारियों के लिए मेडिकल सुविधा अतिशीघ्र उपलब्ध कराई जाए।

4- मुरादाबाद मंडल के सभी आवासों जिन पर मूल सुविधाएं उपलब्ध नहीं है उन आवासों पर कर्मचारियों से उनके मूल वेतन से केवल 6% HRA की ही कटौती की जाए तथा जर्जर आवासों को कंडम कराकर कर्मचारियों को HRA का लाभ दिया जाए।

5- समस्त मुरादाबाद मंडल के कर्मचारियों के लंबित ओवरटाइम का भुगतान अतिशीघ्र किया जाए।

6- मुरादाबाद मंडल के समस्त कर्मचारियों की प्रतिवर्ष वरियता सूची जारी की जाए तथा सूची में प्रमोशन MACP सेवानिवृत तिथि अंकित की जाए।

7- मुरादाबाद मंडल में दिनांक 01/01/2016 से पूर्व प्रमोट हुए चीफ लोको इंस्पेक्टर को स्टेपिंग अप का लाभ दिया जाए।

8- इंजिनियरिंग विभाग में कार्यरत कीमैन साथियों की बीट को कम किया जाए।

9- इंजिनियरिंग विभाग में ट्रैकमैनो की रिस्ट्रक्चरिंग पूर्ण होने उपरांत शेष रह गई रिक्तियों को अतिशीघ्र भरा जाए तथा मंडल शेष रह गए रिस्ट्रक्चरिंग के कार्य को भी पूर्ण करवाया जाए।

10- ट्रैकमैन साथियों को विभाग परिवर्तित करते हुए अन्य विभागों में जाने हेतु Change of Category किया जाए।

11- लंबे समय से एक ही स्थान पर कार्य कर रहे CLI का रोटेशन किया जाए।

12- मुरादाबाद हेडक्वार्टर पर LPG के 425 पद बरेली हेडक्वार्टर पर 105 पद रखे जाए जिससे ALP से LPG के प्रमोशन पर कर्मचारियों को ट्रांसफर से बचाया जा सके तथा रेल राजस्व को भी बचाया जा सके।

13- कैरिज, सिग्नल,इलेक्ट्रिक तथा टीआरडी विभाग में भी कर्मचारियों को रिस्क एलाउंस का लाभ दिया जाए।

14- बरेली स्टेशन पर स्थित डिप्टी एसएस कार्यालय ,बुकिंग कार्यालय तथा इंक्वायरी कार्यालय में AC की सुविधा प्रदान कराई जाए तथा महिला कर्मचारियों के लिए टॉयलेट एवं चेंजिंग रूम सुविधा प्रदान की जाए।

निवेदक
URMU टीम
मुरादाबाद

 

 

 

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments