कामगार एकता कमिटी (केईसी) संवाददाता की रिपोर्ट
इंटक (INTUC) ने सिंगरेनी कोलियरीज के चार कोयला ब्लॉक की नीलामी निजी कंपनियों को करने का विरोध करने के लिए कोठागुडम में धरना दिया और उन्हें वापस करने की मांग की ताकि सिंगरेनी कोलियरीज द्वारा उनका विकास किया जा सके। उन्होंने तमिलनाडु में तीन कोयला ब्लॉकों और पश्चिम बंगाल में सात ब्लॉकों के कोयले की नीलामी निजी कंपनियों को करने का भी विरोध किया।