अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के दिन छत्तीसगढ़ के अनियमित कर्मचारियों ने उनके नियमतिकरण के लिए प्रदर्शन किया

कामगार एकता कमिटी (केईसी) संवाददाता की रिपोर्ट

अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के दिन छत्तीसगढ़ में नवा रायपुर में अनियमित कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। इन कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें चुनाव के पहले दिए गए नियमितिकरण के आश्वासन को सरकार पूरा करे।

इस प्रदर्शन के दौरान छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रवि गढ़पाले ने कहा कि सरकार अपने वादे अनुरूप कर्मचारियों का नियमितीकरण नहीं करती तो आने वाले समय में हम आंदोलन को और उग्र करेंगे। सरकार को प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को जल्द ही नियमित करके राहत देनी चाहिए। साथ ही उन्होंने विभागों में छटनी रोकने, दिवंगत कर्मचारियों के परिवार वालों को अनुकम्पा नौकरी देने जैसे 7 सूत्रीय मांग रखी।

मांगें:
1. शासकीय विभागों एवं अधीनस्थ विभागों निगम, मंडल, आयोग के सभी अनियमित कर्मचारियों जैसे संविदा, प्लेसमेंट, ठेका, कलेक्टर दर, मानदेय, जॉबदर दैनिक वेतन भोगी, श्रमआयुक्त दर का नियमितीकरण हो।
2. विभिन्न विभागों से छंटनी किए गए कर्मचारियों की फिर से नौकरी में रखा जाए।
3. दिवंगत शिक्षक कर्मियों के परिजनों को नौकरी दी जाए।
4. अल्प मानदेय जैसे रसोईया, सफाई कर्मी को न्यूनतम कलेक्टर दर से वेतन दिया जाए।
5. प्लेसमेंट और ठेका पद्धति बंद हो।
6. अंशकालिक कर्मचारी को पूर्णकालिक किया जाए।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments