मध्य प्रदेश के विद्युत् अभियंताओं और कर्मियों के निजीकरण को रोकने व अन्य माँगों के लिए आंदोलन शुरू हुआ

मध्य प्रदेश विद्युत मण्डल अभियंता संघ की रिपोर्ट एवं आंदोलन सूचना पत्र

*तीन दिवसीय आंदोलन की रूप रेखा*

1) प्रथम चरण में दिनांक 25.09.2023 की रात 12 बजे से दिनांक 26.09.2023 सुबह 10 बजे तक सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपना कंपनी का मोबाइल नंबर बंद रखेंगे ।

2) द्वितीय चरण में दिनांक 26.09.2023 दिन मंगलवार को अपने कार्य पर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे वर्क टू रुल के तहत सिर्फ कार्यालीन समय में नियमानुसार अपने कार्य निर्वहन करेंगे साथ ही आंदोलन का प्रचार प्रसार करेंगे जिससे सभी को आंदोलन की सूचना पहुंच सके। उसके उपरांत शाम 6 बजे सभी अपने क्षेत्रीय मुख्यालय के द्वार पर पहुंच कर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन संबंधित अधिकारियों को सौंपेंगे।

3) तृतीय चरण में दिनांक 27.09.2023 दिन बुधवार को कंपनी का मोबाइल नंबर बंद कर संपूर्ण कार्य बहिष्कार करेंगे और 04.10.2023 की तैयारी करेंगे।

इसके उपरांत भी अगर सरकार द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया जाता है तो दिनांक 04.10.2023 दिन बुधवार से सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे और जब तक सरकार हमारी सभी मांगे नहीं मान लेते तब तक हड़ताल जारी रहेगी।

सभी साथियों से अनुरोध है कि चुनाव से पहले ये अंतिम लड़ाई है जिसे सफल बनाना हम सभी के हाथों में है। हमारी एकता ही हमारे आंदोलन को सफल बनाएगी। अब समय आ गया जब सबकुछ भुलाकर एक साथ आकर इस आंदोलन को सफल बनाएं।

धन्यवाद।

*जय हिंद, जय भारत, जय विद्युत परिवार*
*मध्य प्रदेश विद्युत मण्डल अभियंता संघ*

 

 

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments