राजस्थान विद्युत कर्मचारी संघ की रिपोर्ट
राजस्थान विद्युत कर्मचारी संघ के श्री जितेन्द्र कुमार शर्मा (संयोजक, भरतपुर) के नेतृत्व में आज दिनांक 21 सितंबर 2023 को बजे श्रीमान अधीक्षण अभियंता (टी० एण्ड़ सी०), राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम के बृज रीको औद्योगिक क्षेत्र, भरतपुर स्थित कार्यालय पर राज. वि. प्रसारण निगम लि., भरतपुर वृत के अधीनस्थ छह(06) (पहाड़ी, डीग, कामां, वैर, भुसावर एवं धौला कुआ) 132 के.वी. ग्रिड सब-स्टेशनों को 02 क्लस्टर बना कर निजी हाथों में दिये जाने का विरोध प्रदर्शन कर श्रीमान अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक महोदय, राज. वि. प्रसारण निगम लि., जयपुर के नाम ज्ञापन सौंपा (प्रतिलिपि संलग्न)।
श्री जितेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि सरकार सिर्फ कर्मचारी हितैषी होने का दिखावा कर रही हैं जबकि वर्तमान समय में सबसे अधिक शोषण विद्युत कर्मचारियों का किया जा रहा हैं। एक तरफ तो हाल ही में माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने ठेका प्रथा समाप्त करने की घोषणा की है, एवं दूसरी ओर उक्त ग्रिड सब-स्टेशनों को निजी हाथों में ठेके पर दिया जा रहा है। परिणामस्वरूप, उक्त ग्रिड सब- स्टेशनों को को ठेके पर दिया जाना सीधे-सीधे माननीय मुख्यमंत्री महोदय के द्वारा की गयी घोषणा की उपेक्षा है जबकि इन सभी 132 के.वी. ग्रिड सब-स्टेशनों पर सुचारु रूप से विद्युत का संचालन हो रहा है तथा पर्याप्त मात्रा में निगम कर्मचारी उपलब्ध हैं, व निगम हित में उत्तम कार्य कर रहे हैं। इन राज. वि. प्रसारण निगम लि., भरतपुर वृत के अधीनस्थ 132 के.वी. ग्रिड सब-स्टेशनों को निजी हाथों में देने से वहाँ पर कार्यरत समस्त विद्युत कर्मचारियों के साथ अन्याय होगा।
पूर्व में जितने भी ग्रिड सब-स्टेशन ठेके पर दिए गए हैं इन सभी की हालत दयनीय है जिसका उदाहरण जोधपुर संभाग तथा अलवर जिला है। अतः संगठन इन ग्रिड सब- स्टेशनों को ठेके पर दिए जाने का पुरजोर विरोध करता है तथा आपसे यह आग्रह करता है कि इस निर्णय को वापस लें।
प्रदर्शन में संघ के श्री विकास जैन जी, श्रीमति ज्योत्सना पाण्डेय, श्री अंकित बंसल जी, श्री उदयभान जी, श्री चंद्रभान साहू जी, श्री संतोष शर्मा जी, श्री शेर सिंह जी, श्री मनीष जी, श्री राजीव जी, श्री प्रमोद जी, श्रीमती शहनाज बनो जी, श्री महेंन्द्र शर्मा जी, श्री सुशील चौधरी जी एवं श्री नवीन कुमार जी सहित अनेकों कर्मचारियों/कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
प्रदर्शन के अंत में श्री जितेन्द्र कुमार शर्मा जी ने सभी कर्मचारियों/कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया ।