सेंट्रल रेलवे ट्रैकमेंटेनर यूनियन का अपनी समस्याओं के समाधान के लिए मोर्चा

श्री सोनू सिंह राजपूत, मुंबई मंडल अध्यक्ष/CRTU से प्राप्त रिपोर्ट


दिनांक 30/10/2023 को सेन्ट्रल रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन (CRTU) द्वारा ADEN भायखला द्वारा ₹2800 ग्रेड पे के प्रमोशन में वरिष्ट व मेहनती ट्रैक मेंटेनरों को वंचित कर अपने हितैषी और चमचों को प्रमोशन देने के खिलाफ में विशाल मोर्चा का आयोजन किया था। लेकिन, महाराष्ट्र पुलिस द्वारा भायखला में धारा 144 लगा देने के कारण विशाल मोर्चा रोककर, शांति पूर्ण तरीके से 30 – 40 साथी के साथ 144 धारा के गाइडलाइन को पालन करते हुए महामंत्री आर एन पासवान जी, सीनियर सलाहकार एस के बोस जी, मंडल कार्याध्यक्ष गुरुनाथ सुर्वे जी, उपाध्यक्ष अजीत कुमार जी, पेन ब्रांच कोषाध्यक्ष रामकरण मीना जी के साथ पेन के सभी कार्यकर्ता साथी पहुंचकर ADEN से मुलाकात कर सिलेक्शन में किए गए गलतियों को बताने का काम किया और साथ ही इस सिलेक्शन पैनल को रद्द करने मांग मजबूती के साथ रखा गया।

ADEN ने इन सभी कमियों को डिविजन में भेज दिया है और साथ ही CRTU पदाधिकारियों से निवेदन किया है कि इन कमियों को डिविजन में रखने का काम करें ताकि वर्षो से डिविजन में हो रहे इस प्रकार से सिलेक्शन पर सुधार किया जा सके और रेलवे बोर्ड के अनुरूप सिलेक्शन किया जाये।

जल्द ही हमलोग इस मुद्दे के साथ दो तीन और मुद्दे को जोड़कर Sr. DEN Co और DRM सर को मुलाकात करेंगे। समाधान हुआ तो ठीक है अन्यथा मंडल में भी एक धमाका करने का काम करेंगे।

आज के मोर्चे में उपस्थित सभी ट्रैकमेंटेनर साथियों व पदाधिकारियों को सेंट्रल रेलवे ट्रैकमेंटेनर यूनियन के तरफ से धन्यवाद।

स्पेशल धन्यवाद भायखला ADEN में कार्यरत साथियों को जिन्होंने ने मजबूती से खड़े होकर एकता शक्ति दिखाने का काम किया।

आपका साथी

सोनू सिंह राजपूत
मुंबई मंडल अध्यक्ष/CRTU

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments