“पब्लिक की लूट बंद करो, रेल निजीकरण बंद करो !”
“रेल पूरे देश की, नहीं किसी के बाप की !”
“रेल यात्री, रेल कर्मचारी एकता जिंदाबाद !”
टीम CRMS, ठाणे ब्रांच से प्राप्त रिपोर्ट
साथियों, भारतीय रेल के मोनेटाइजेशन के विरोध में NFIR के आवाहन पर भारतीय रेल में दिनाँक 13 से 18 सितंबर तक विरोध सप्ताह मनाया जा रहा है।
CRMS थाणे ब्रांच द्वारा आज दिनाँक 16.09.21 को समय 14.00 बजे से 15.30 बजे तक CRMS आफिस से PF-2 स्टेशन डायरेक्टर ऑफिस, SM आफिस, रिज़र्वेशन ऑफिस, बुकिंग ऑफिस ठाणे वेस्ट, PWI ऑफिस, IOW ऑफिस, S&T ऑफिस होते हुए ADEN ऑफिस तक विरोध मार्च निकाला गया।
इसका नेतृत्व सचिव श्री सुमन कुमार जी के द्वारा किया गया। प्रमुख उपस्थिति अध्यक्ष श्री समर बहादुर यादव जी, कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री राजेन्द्र बान्दीवडेकर जी, कोषाध्यक्ष श्री बजरंगी मुनीलाल जी, CRMS जोनल युवा अध्यक्ष श्री गणेश राज मीणा जी, उपाध्यक्ष श्रीमति शोभा शर्मा जी, सह सचिव श्री संदीप डोके जी, श्री मनोज कावडे जी, ठाणे ब्रांच युवा अध्यक्ष श्री मंतोष मिश्रा जी, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य श्री दशरथ चकोर जी, श्री चेतन पाटिल जी, युवा कार्यकारिणी सदस्य श्री प्रदीप अडसुल जी, श्री ज्ञानेश्वर गायकर जी, श्री नीलेश पाटिल जी, श्री राजवीर जी , श्री भगवान जी, श्री राजेश कुशवाहा जी एवं श्री गिरीश भावे जी (सर्व हिंद निजीकरण विरोधी फ़ोरम), श्री संतोष कांवड़ जी के साथ – साथ सभी विभाग के एक्टिव साथियों द्वारा भारी संख्या में शामिल होकर अपनी रेल को बचाने के लिए CRMS/NFIR के अभियान में शामिल होकर अपनी एकता और शक्ति को प्रदर्शित किया।
मज़दूर एकता ज़िंदाबाद
CRMS ज़िंदाबाद
जैसे कि सर्व हिन्द निजीकरण फोरम का नारा है, की एक पर हमला यानी सब पर हमला वैसे ही इस नारे से प्रेरणा लेकर जो ठाणे के साथियों ने पहल ली है उनको बहुत मुबारकबाद, ऐसे ही हर स्टेशन पर प्रदर्शन होना चाहिए, इस वार्ता को जितना ज्यादा हो सके उतना फैलाना चाहिए, तभी हर एक स्टेशन के बूंद बूंद के प्रदर्शन से बड़े परिवर्तन का सागर निर्माण होगा और निजीकरण को चकनाचूर किया जा सकेगा!