केंद्र सरकार द्वारा सरकारी संपतियों को धीरे धीरे निजी हाथों में सौंपने का आरसीएफ मजदूर यूनियन द्वारा पुरजोर विरोध

रेल कोच फेक्ट्री मज़दूर यूनियन , कपूरथला से प्राप्त रिपोर्ट

भारतीय रेलवे की बड़ी फैडरेशन ‘नेशनल फैडरेशन आफ रेलवेमैन’ के आहवान पर पूरे देश में सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ दिनांक 13 सितम्बर से 18 सितम्बर तक विरोध सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आरसीएफ मजदूर यूनियन कपूरथला द्वारा विभिन्न तरीकों से रोष प्रदर्शन किया जा रहा है। इसमें 13 सितम्बर को पोस्टर व बैनर लगाकर और 14 सितम्बर से लगातार  विभिन्न विभागों में जाकर यूनियन प्रतिनिधियों द्वारा केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी ग़लत कामों का विरोध किया जा रहा है। इसी संदर्भ में  दिनांक 16 सितम्बर को आरसीएफ मजदूर यूनियन द्वारा फैक्टरी के गेट पर सुबह गेट रैली की गई  जिसमें यूनियन के डैलीगेट के अलावा कर्मचारी साथियों ने भाग लिया।

आरसीएफ् कपूरथला से सेवानिवृत्त स्थानीय सीनियर सिटीजन फोरम के आगु सेवानिवृत्त अधिकारी श्री जे. एस. विर्क के नेतृत्व में अन्य सीनियर साथियों ने भी इस रोष प्रदर्शन में भाग लिया। गेट मीटिंग को सर्वप्रथम अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने संबोधित करते हुए केंद्र सरकार द्वारा कर्मचारी विरोधी लिए जारहे फैसलों की घोर निंदा की। तदुपरांत मजदूर यूनियन के महासचिव कॉमरेड राम रतन सिंह  ने गेट मिटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा रेलवे  स्टेशनों, ट्रेनों व रेलवे की उत्पादन कारखानों को निजी हाथों में बेचा जा रहा है जिससे आने वाले  समय में रोजगार का संकट पैदा हो जाएगा क्योंकि सरकार द्वारा लगातार सरकारी पदों को ख़त्म किया जा रहा है जिससे युवाओं के लिए नई भर्ती पर संकट मंडराता जा रहा है। सरकारी परिसपंतियो को कोड़ियों के भाव कुछ बड़े पूंजीपतियों को बेचा जा रहा है। दिन पर दिन कर्मचारियों के महंगाई भत्तों व सुविधाओं पर प्रहार किया जा रहा है।

 

आज की गेट मीटिंग को साथी वीर प्रकाश पांचाल, एस. एस. ई, के. एस. पुनिया, एस. एस. ई, जोइंट जनरल सेक्रेटरी प्रीतम सिंह  ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर कुछ नए कर्मचारी साथियों ने यूनियन में शामिल होने का निर्णय लिया है जिसका मजदूर यूनियन की तरफ से स्वागत किया गया है। आनेवाले दिनों में भी इसी प्रकार विरोध सप्ताह के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।

 

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments