दिनांक 15.09.21 को दोपहर 12:30 बजे नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमैन/उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के आह्वान पर उ.रे.म.यू. के पदाधिकारियों ने ब्रांच सेक्रेटरी श्री एम०पी० सिंह एवं ब्रांच प्रेसिडेंट श्री एस०आर० मीना जी के संयुक्त नेतृत्व में केन्द्र की दमनकारी नीतियों के खिलाफ डीजल शेड तुग़लकाबाद के गेट पर एकत्रित होकर विरोध-प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामंत्री कॉम. बी. सी. शर्मा जी , मंडल मंत्री कॉम. रमणिक शर्मा जी, केंद्रीय उपाध्यक्ष कॉम. मनोज कुमार जी, मंडल सह-सचिव श्री ओम कुमार जी, मंडल सह-सचिव श्री गुरदयाल सिंह जी,कोटा मंडल के मंडल अध्यक्ष कॉम. जी०पी० यादव जी तथा फरीदाबाद शाखा के शाखा सचिव मो० एस० एम० अली जी के आलावा काफी संख्या में रेलकर्मी उपस्थित रहे।
उ.रे.म.यू. डीजल शेड तुग़लकाबाद के ब्रांच सेक्रेटरी श्री एम०पी० सिंह ने रेलकर्मियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार की मुद्रीकरण की नीति केवल रेलवे कर्मचारियों के लिए ही नहीं बल्कि आम नागरिकों के लिए भी काफी नुकसान की है।
उ.रे.म.यू. के पदाधिकारियों द्वारा पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने, डीए की तीनों किश्तों के एरियर का शीघ्र भुगतान, रात्रि भत्ते पर लगी रोक हटाने, रेलवे मे ठेकेदारी प्रथा बंद करने, रेलवे मे निजीकरण एवं निगमीकरण को बन्द करने, रेलगाड़ियों, स्टेशनों एवं प्रोडक्शन यूनिटों को बेचने को बंद करने, कर्मचारियों को ड्यूटी पर सुरक्षा एवं मूलभूत सुविधाएं दिये जाने, रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती किये जाने, आदि विभिन्न माँगों को उठाया गया।
एन. एफ. आई. आर. जिंदाबाद!
यू. आर. एम. यू. जिंदाबाद!
महिला शक्ति जिंदाबाद!
युवा शक्ति जिंदाबाद!
एक एक साथी जिंदाबाद!
हमारी एकता जिंदाबाद!