कामगार एकता कमिटी (KEC) संवाददाता की रिपोर्ट
15.05.2024 को मॉडर्न कोच फैक्ट्री (एमसीएफ) फोर्ज्ड व्हील प्लांट, रायबरेली, उ.प्र. के सभी कर्मचारी अप्रैल 2024 के वेतन का भुगतान न होने के विरोध में टूल डाउन हड़ताल पर चले गए।
एमसीएफ, रायबरेली भारतीय रेल की एक उत्पादन इकाई है।
प्रबंधन को उसी दिन शाम तक कर्मचारियों का वेतन जारी करने के लिए मजबूर होना पड़ा। कर्मचारियों की हड़ताल से फोर्ज्ड व्हील प्लांट के 52 अधिकारियों को भी लाभ हुआ क्योंकि उनका वेतन भी उनके खाते में जमा हो गया!
मजदूर एकता जिंदाबाद!