पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ (PRKS) यांत्रिक कारखाना मंडल गोरखपुर द्वारा रेलवे में मुद्रीकरण के विरोध में प्रदर्शन

दिनांक 15 सितंबर 2021 को भोजन अवकाश में एनएफआईआर के आहवान पर मुख्य कारखाना प्रबंधक कार्यालय के सामने दिनांक 13 सितंबर 2021 से 18 सितंबर 2021 के बीच मनाए जाने वाले विरोध सप्ताह के तहत वर्षा के पानी में भीगते हुए यांत्रिक कारखाना मंडल कर्मचारियों ने पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ (PRKS) के बैनर तले एक विशाल प्रदर्शन किया|

इसका नेतृत्व संयुक्त रूप से संयुक्त महामंत्री श्री आर पी भट्ट, मंडल मंत्री विजय पाठक, संयुक्त मंत्री दीपक चौधरी, संयुक्त मंत्री कुलदीप मणि त्रिपाठी, संयुक्त मंत्री ईश्वर चंद्र विद्यासागर ने किया|

इस अवसर पर संयुक्त महामंत्री/मंडल मंत्री श्री आर पी भट्ट ने कर्मचारियों के बीच अध्यक्ष रेलवे बोर्ड को संबोधित राष्ट्रीय ज्ञापन एवं स्थानीय मांगों का ज्ञापन भी पढ़ कर सुनाया जिसमें जनवरी 2020 जुलाई से 2020 जनवरी 2021 भुगतान किए गए पूर्व के डीए के तीनों किस्तों का एरियर भुगतान, एनपीएस रद्द कर पुरानी पेंशन की बहाली, रात्रि भत्ते पर लगी रोक को हटाना, रेल निजीकरण निगमीकरण ठेकेदारी प्रथा को हटाना, एवं रेल के खाली पड़े सभी पदों को भरा जाना, यूनियन की मान्यता हेतु तुरंत गुप्त चुनाव कराया जाना इत्यादि मांगें शामिल थे|

स्थानीय मांगों में कर्मचारी शिकायत निवारण केंद्र को चालू करना, सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पीपीओ समेत सभी समापक भुगतान, सी टी जी. पी एल बी इंसेंटिव एरियर का भुगतान, उच्च रिक्त पदों पर पदोन्नति, ग्रुप डी कर्मचारियों के 25% चयन परीक्षा का परिणाम तुरंत घोषित करना यांत्रिक एमसीएम जूनियर इंजीनियर में मात्र 3 व्यक्तियों का पास होना, बकाया पीसीओ भत्ते का भुगतान, मुख्य कारखाना प्रबंधक के प्रांगण से चोरी होने वाले मोटरसाइकिल की क्षतिपूर्ति एवं भविष्य में सुरक्षा की मांग की गई| यह दोनों ज्ञापन सी डब्लू एम के अनुपस्थिति में डिप्टी सीएमई वर्क्स श्री डी एन पांडे को सौंपा गये|

पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय ने कहा कि 18 सितंबर तक लगातार धरना और प्रदर्शन का कार्यक्रम चलता रहेगा| रेल कर्मचारियों के हितों की रक्षा करना संगठन का कार्य होता है| मौके पर जयप्रकाश, सतीश श्रीवास्तव, लक्ष्मीनारायण, आरडी सिंह, अमित गुप्ता, अनुनय सूरज गुप्ता, सुरेंद्र तिवारी, राजेश पांडे, अशोक पांडे, संजू पांडे, अजय गुप्ता, रोहित गंगेश प्रसाद, दीपक पांडे, चंद्रेश्वर उपाध्याय, राजेश जयसवाल, परमात्मा सिंह, भागवत श्रीवास्तव, अजय पांडे, राकेश श्रीवास्तव, अंशुमान पाठक, निशांत यादव, बृजपाल सिंह, एवं भारी संख्या में महिलाएं मधुबाला, मालिनी पांडे, सरिता बीना सिंह सावित्री देवी पिंकी लाकड़ा, इत्यादि लोग उपस्थित थे|

(आर पी भट्ट )
संयुक्त महामंत्री/ मंडल मंत्री पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ (PRKS,) यांत्रिक कारखाना मंडल गोरखपुर

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments