कामगार एकता कमिटी (KEC) संवाददाता जी रिपोर्ट
AILRSA के आह्वान पर ओडिशा के खुर्दा मंडल के लोको पायलट व सह लोको पायलट अपनी मांगों के समर्थन में 24 मई से नियंत्रक कार्यालय के सामने आठ दिवसीय धरना पर बैठ गये हैंl चालक चार साल पहले 2020 से बंद कर दिये गये दैनिक न्यूनतम माइलेज भत्ता को चालू करने, 9 घंटे की कार्य अवधि का अनुपालन करने, समय की अवैध कटौती पर वार्ता करने की मांग कर रहे हैंl
तालचेर स्टेशन के आसपास काम के घंटों को सीमित करने, कोलियरी साइडिंग पर आठ घंटे काम के लिए 160 किमी का माइलेज भत्ता लागू करने, हर माह कम से कम चार साप्ताहिक आराम देने की मांग प्रदर्शन में किये गए हैंl कार्यालय के सामने चल रहे इस विरोध प्रदर्शन में विभिन्न शाखाओं, मंडलों व जोन के अधिकारियों को स्मारक पत्र देने की योजना हैl चार वर्षों से शांतिपूर्ण तरीके से अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराने के बाद भी रेल प्रशासन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा हैl
इस बार AILRSA ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही मांगें पूरी नहीं की गई तो 8 दिन बाद लोको पायलट भूख हड़ताल करेंगे और इस आंदोलन को और तेज करेंगेl आंदोलन का नेतृत्व तालचेर शाखा सचिव मोहम्मद फिरोज आलम, जे नाइक, एसके गिरी, मणि वैभव, एसजी राम और एस. के. महापात्रा कर रहे हैंl
इससे पहले लोको पायलट मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, खुर्दा रोड मंडल के सामने सामूहिक रैली प्रदर्शन कर चुके हैंl