AILRSA उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल की रिपोर्ट
सभी साथियों को लाल सलाम,
साऊथ AILRSA ने जो क्रांति का शंखनाद किया है, उसकी जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है। इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए 24/06/2024 को उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल के बठिंडा हेड क्वार्टर पर एक विरोध प्रदर्शन किया गया। बड़ी खुशी के साथ यह कह रहा हूं की आज के दिन हेड क्वार्टर पर उपलब्ध रनिंग स्टाफ में से अधिकतम लोग इस कार्यक्रम में पहुंचे। AILRSA के प्रति उनका विश्वास और भी ज्यादा मजबूत हुआ है।
AILRSA जिंदाबाद, रनिंग स्टाफ जिंदाबाद!