गांधीधाम के लोको रनिंग स्टाफ और गार्डों ने किलोमीटर अलाउंस बढ़ाने के लिए संयुक्त प्रदर्शन किया

ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (AILRSA) गाँधीधाम शाखा से प्राप्त प्रेस नोट
प्रेस नोट

1.1.24 को महंगाई भत्ता (DA) 50% हो गया। 7वे वेतन आयोग के व नियमानुसार जब DA 50% हो जाये तब कर्मचारियों के सभी अलाउंस में 25% कई बढ़ोतरी होना चाहिए, जिसके अनुसार अन्य सभी कर्मचारियों के सभी अलाउंस 25% बढ़ा दिए गए लेकिन रेलवे के लोको पायलट को मिलने वाला किलोमीटर अलाउंस (KMA) को अभी तक नही बढ़ाया गया है। रेलवे बोर्ड ने दिनांक 24.12.24 को पत्र के माध्यम से अलाउंस बढ़ाने पर मना किया है।

जबकि 5वे और 6वे वेतन आयोग में जब जब DA 50,100 % हुआ तब किलोमीटर अलाउंस में 25% कई बढ़ोतरी हुई थी।

रेलवे बोर्ड के इस भेदभाव, सौतेले रवैये से भारतीय रेलवे के 1.5 लाख रनिंग कर्मचारियों में रोष व्याप्त है।

इस भेदभाव के खिलाफ़, किलोमीटर अलाउंस को 25% बढ़ोतरी के लिए 22.1.25 को ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (AILRSA) (ट्रेन ड्राइवर) के केंद्रीय निर्णय के अनुसार भारतीय रेलवे के समस्त क्रू लॉबियों पर प्रोटेस्ट करके ब्लेक दिवस के रूप में गेट मीटिंग, प्रदर्शन, रैलियां निकाली गई।

गाँधीधाम क्रू लोबी पर भी 10 बजे से 12 बजे तक संयुक्त रूप से अखिल ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन और ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल द्वारा लगभग 100 स्टाफ ने गेट मीटिंग की, विरोध प्रदर्शन नारेबाजी करी और ड्यूटी पर जाने वाले स्टाफ ने काली पट्टी लगाकर विरोध जताया व रेलवे बोर्ड के नाम ज्ञापन ARM महोदय को दिया|

मुनीराम मीना (जोनल अध्यक्ष), अजित कुमार (सचिव), संदीप धामा (AIGC), सुमन कुमार (केंद्रीय सयुक्त सचिव), अनीश कुमार (उपाध्यक्ष), प्रवीण कुमार मीना (कार्यकारी अध्यक्ष), सोनू यादव (उपाध्यक्ष), कमलेश मीना, सतेंद्र कुमार, आशीष बालियान, नवीन कदम सहित 100 से अधिक स्टाफ ने उपस्थित होकर विरोध प्रदर्शन कर 25% KMA बढ़ाने की मांग करी|

मुनीराम मीना, जोनल अध्यक्ष पश्चिम रेलवे, मीडिया प्रभारी, गाँधीधाम शाखा

 

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments