उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के फिरोजपुर और जम्मू डिविजन ने 29 सूत्रीय माँगों के लिए प्रदर्शन आयोजित किए

उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन की रिपोर्ट


दिनांक 10.4.2025 को उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन जम्मू ब्रांच द्वारा कठुआ मे विरोध प्रदर्शन किया गया जिसकी अध्यक्षता अब्दुल करीम जी ब्रांच सचिव जम्मू ने की।

इस विरोध प्रदर्शन में रेलवे प्रशासन से 29 सूत्रीय मांगे जो की GM PNM में इंप्लीमेंट करवाई गई है उनको फिरोजपुर डिवीजन और जम्मू डिविजन में अभी तक लागू नहीं किया गया है उनको लागू करवाने की मांग रखी गई। अगर यह सभी मांगे 19 अप्रैल से पहले पूरी नहीं की जाती है तो आगामी प्रदर्शन 19 अप्रैल 2025 को प्रधानमंत्री के सामने कटरा में किया जाएगा

पुरानी पेंशन की आंदोलन को तेज करने की बात की गयी, मीटिंग मे बताया गया कि कर्मचारियों मे नई पेंशन स्कीम, एनपीएस और यूपीएस को लेकर भारी नाराजगी है। कोई भी एमएलए, एमपी एक दिन भी बन जाता है तो पूरी ज़िंदगी उसे और उसके परिवार को पुरानी पेंशन मिलता है और कर्मचारियों की पूरी ज़िंदगी देश सेवा रेल सेवा में समर्पित हो जाता हैं, उन्हे पुरानी पेंशन नहीं दी जा रही है। उनके लिए सरकार नई स्कीम देकर कहती है, ये पुरानी से अच्छी है, हमें पुरानी पेंशन ही चाहिए।

इस विरोध प्रदर्शन में विशेष तोर पर शामिल हुए असिस्टेंट सेक्रेटरी कमलेश जी, वित सचिव अंचल जी,ब्रांच सचिव अब्दुल करीम जी, यूथ विंग के साथी श्री राहुल कुमार जी, श्री राज कुमार जी, श्री कौशल जी तथा इसके अलावा जम्मू ब्रांच पदाधिकारी डेलीगेट रेल कर्मचारी, सीसी मेंबर, डीसी मेंबर आदि सभी ने भाग लिया।

29 सूत्रीय माँगों के लिए उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन ब्रांच लुधियाना द्वारा भी कैरिज एंड वैगन सिक लाइन में विरोध प्रदर्शन किया गया जिसकी अध्यक्षता ब्रांच सेक्रेट्री नीरज कुमार ने की और जिसमें मुख्य अतिथि डीवीजन प्रेसिडेंट श्री अश्विनी कुमार जी एवं असिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी श्री दिलजीत जी को आमंत्रित किया गया।

फिरोजपुर मंडल के डिविजनल प्रेसिडेंट अश्विनी कुमार जी ने अपने संबोधन में पुरानी पेंशन के आंदोलन को तेज करने की बात की।

असिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी कॉम. दलजीत सिंह जी ने प्रशासन को चित्ताया की प्रमोशन के नाम पर MCM का ट्रांसफर ना हो, इस मुद्दे को जोर शोर से पेश किया गया। उन्होंने कर्मचारियों से अपील की कि आप लोग एकजुट होकर UPS के विरोध प्रदर्शन में भारी संख्या में शामिल हो और पुरानी पेंशन स्कीम फिर से चालू करवाने के लिए उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन को चाहे कोई भी संघर्ष करना पड़े वह हमेशा कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए सबसे आगे रही है और सबसे आगे रहेगी।

इस विरोध प्रदर्शन में फिरोजपुर मंडल के वर्किंग प्रेसिडेंट श्री के सी शर्मा जी, वीना रानी कमलप्रीत, रोहित कश्यप, जगदीश कुमार, राज किशोर, अजीत सिंह, दिनकर, प्रदीप तिवारी, नाथवर राम, समीर पाल, अश्वनी भारद्वाज, पंकज मोहन शर्मा, संदीप कुमार, विवेक कुमार तथा इसके अलावा लुधियाना के पदाधिकारी डेलीगेट रेल कर्मचारी सीसी मेंबर, डीसी मेंबर आदि सभी ने आज के इस विरोध प्रदर्शन में सैकड़ो कर्मचारियों ने भाग लिया।

URMU जिंदाबाद!

NFIR जिंदाबाद!

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments