ताज़ा खबर
- »उत्तर प्रदेश में बिजली के निजीकरण की किसी भी एकतरफा कार्यवाही के विरोध में राष्ट्रव्यापी आंदोलन की NCCOEEE ने की घोषणा, देश भर के बिजली कर्मी 13 व 19 दिसंबर को निजीकरण के खिलाफ़ विरोध सभाएं करेंगे।
- »ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ इलेक्ट्रिसिटी एम्प्लॉईज से संलग्न देशभर के सभी संघटनों और उसके नेताओं को 13 व 19 दिसंबर को निजीकरण विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान
- »AIPF ने उत्तर प्रदेश सरकार से वाराणसी और आगरा की सरकारी बिजली वितरण कंपनियों का निजीकरण और बिजलीकर्मियों पर दबाव डालना बंद करने की मांग की
- »उत्तर प्रदेश के सभी श्रम संगठनों ने कहा निजीकरण के विरोध में हम बिजली कर्मचारियों के साथ हैं
- »AIFAP ने उत्तर प्रदेश सरकार और यूपीपीसीएल से दो डिस्कॉम के निजीकरण के अपने फैसले को तुरंत रोकने का आह्वान किया
स्टेशन मास्टर तथा सभी रेल्वे कर्मचारियों की एकता जिंदाबाद !