ताज़ा खबर
- »राजस्थान में बिजली के निजीकरण और उत्पादन निगम को संयुक्त उद्यम को बेचने के विरोध में जयपुर में बिजली कर्मचारियों की एक विशाल रैली हुई
- »ट्रैक मेंटेनरों ने उनकी सुरक्षा के लिए नाइट पैट्रोलिंग दूरी की समीक्षा एवं रक्षक डिवाइस की उपलब्धता की माँग की
- »सार्वजनिक क्षेत्र की साधारण बीमा कंपनियों के यूनियनों और एसोसिएशनों ने बीमा क्षेत्र में 100% एफडीआई की अनुमति देने के प्रस्ताव का विरोध किया और सार्वजनिक क्षेत्र की साधारण बीमा कंपनियों के विलय और सुदृढ़ीकरण की मांग करी
- »बिजली निजीकरण के खिलाफ़ आगरा में विशाल बिजली पंचायत हुई
- »उत्तर प्रदेश विधान सभा में कर्मचारी-विरोधी, उपभोक्ता-विरोधी बिजली निजीकरण प्रस्ताव पर चर्चा की माँग
मै एक बैंक कर्मचारी हूँ । आपकी AIFAP की वेबसाइट पर रेलवे के अलग अलग श्रेणी के मजदूरों के संघर्ष की खबर पढ़के, बेहद अच्छा लगता है । मगर यह बात बुरी भी लगती है कि वे सब एक होकर , शायद अपने अपने झंडे लेकर ही सही, मगर एक जॉइंट संघर्ष समिति बनाकर क्यों नही लड़ रहे । मेरे एक चाचा रेलवे में थे । उनसे मैंने १९७३-७४ के रेलवे हड़ताल के बारे में कई रोचक यादें सुनी हैं । अगर वैसी एकता वे फिर दिखायेंगे, तो सरकार एक दिन में ही शरण आएगी !