ताज़ा खबर
- »NFIR रेलवे बोर्ड के सामने रेलवे कर्मचारियों की मांगें उठाएगा
- »सामान्य बीमा कर्मी 9 जुलाई को सार्वजनिक क्षेत्र और कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा के लिए अखिल भारतीय हड़ताल में भाग लेंगे
- »AITUC ने कार्यस्थल सुरक्षा पर ILO सम्मेलनों के अनुसमर्थन और मजदूर-विरोधी श्रम संहिताओं को समाप्त करने की मांग की
- »दक्षिण जोन के लोको पायलटों ने 9 जुलाई को अखिल भारतीय हड़ताल के लिए एकजुटता प्रदर्शन में भाग लेने का निर्णय लिया
- »9 जुलाई 2025 को देशव्यापी आम हड़ताल – केन्द्रीय ट्रेड यूनियन का आवाहन
मै एक बैंक कर्मचारी हूँ । आपकी AIFAP की वेबसाइट पर रेलवे के अलग अलग श्रेणी के मजदूरों के संघर्ष की खबर पढ़के, बेहद अच्छा लगता है । मगर यह बात बुरी भी लगती है कि वे सब एक होकर , शायद अपने अपने झंडे लेकर ही सही, मगर एक जॉइंट संघर्ष समिति बनाकर क्यों नही लड़ रहे । मेरे एक चाचा रेलवे में थे । उनसे मैंने १९७३-७४ के रेलवे हड़ताल के बारे में कई रोचक यादें सुनी हैं । अगर वैसी एकता वे फिर दिखायेंगे, तो सरकार एक दिन में ही शरण आएगी !