ताज़ा खबर
- »मुंबई के निकट उपनगर कलवा में सुरक्षित रेल यात्रा की मांग गूंजी
- »मुंबई में अस्पतालों के निजीकरण के खिलाफ़ अस्पताल बचाओ निजीकरण हटाओ कृति समिति की स्थापना
- »9 जुलाई की हड़ताल में शामिल हों और इस देशव्यापी बंद को 100% सफल बनाएं
- »AIECA ने 9 जुलाई को अखिल भारतीय हड़ताल को समर्थन दिया तथा बिजली के निजीकरण और स्मार्ट मीटर लगाने को रोकने की मांग की
- »NFIR रेलवे बोर्ड के सामने रेलवे कर्मचारियों की मांगें उठाएगा
मै एक बैंक कर्मचारी हूँ । आपकी AIFAP की वेबसाइट पर रेलवे के अलग अलग श्रेणी के मजदूरों के संघर्ष की खबर पढ़के, बेहद अच्छा लगता है । मगर यह बात बुरी भी लगती है कि वे सब एक होकर , शायद अपने अपने झंडे लेकर ही सही, मगर एक जॉइंट संघर्ष समिति बनाकर क्यों नही लड़ रहे । मेरे एक चाचा रेलवे में थे । उनसे मैंने १९७३-७४ के रेलवे हड़ताल के बारे में कई रोचक यादें सुनी हैं । अगर वैसी एकता वे फिर दिखायेंगे, तो सरकार एक दिन में ही शरण आएगी !