ताज़ा खबर
- »आइए, हम सब मिलकर जन-विरोधी, मजदूर-विरोधी, देश-विरोधी स्मार्ट मीटर और निजीकरण की योजना को हराएं!
- »आउटसोर्स बिजली कर्मचारियों की छंटनी के खिलाफ लखनऊ में विशाल प्रदर्शन
- »AIUTUC ने प्रति सप्ताह 90 घंटे काम शुरू करने के प्रस्ताव की निंदा की
- »AIRF ने आगामी बजट 2025-2026 में कर्मचारी पक्ष के महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार करने के लिए सूची पेश की
- »महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी वर्कर्स फेडरेशन ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर योजना बंद करने और निजी कंपनियों को मीटर लगाने के लिए दिए गए टेंडर रद्द करने की माँग की
मै एक बैंक कर्मचारी हूँ । आपकी AIFAP की वेबसाइट पर रेलवे के अलग अलग श्रेणी के मजदूरों के संघर्ष की खबर पढ़के, बेहद अच्छा लगता है । मगर यह बात बुरी भी लगती है कि वे सब एक होकर , शायद अपने अपने झंडे लेकर ही सही, मगर एक जॉइंट संघर्ष समिति बनाकर क्यों नही लड़ रहे । मेरे एक चाचा रेलवे में थे । उनसे मैंने १९७३-७४ के रेलवे हड़ताल के बारे में कई रोचक यादें सुनी हैं । अगर वैसी एकता वे फिर दिखायेंगे, तो सरकार एक दिन में ही शरण आएगी !