नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमेन (एनएफआईआर) अनुरोध करता है कि बिना पूर्व परामर्श और प्रत्येक प्रस्ताव पर आम सहमति के बिना रेल मंत्रालय के तहत सरकारी निकायों के युक्तिकरण के बारे में प्रधान आर्थिक सलाहकार के प्रस्तावों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाए । फेडरेशन चाहता है कि रेलवे बोर्ड सभी “तर्कसंगत” प्रस्तावों, लंबित चर्चाओं पर कार्रवाई रोक दे।
Upload.Hindi.NFIR.Rationalization of Government Bodies
ताज़ा खबर
- »बिजली क्षेत्र के निजीकरण की होड़
- »उत्तर प्रदेश में बिजली क्षेत्र के निजीकरण के विरोध में एकजुट होकर संघर्ष करें
- »उत्तर प्रदेश ऊर्जा निगमों के कर्मियों के संगठनों के नेताओं ने शपथ ली कि प्रदेश के ऊर्जा विभाग में किसी भी प्रकार का निजीकरण स्वीकार नहीं करेंगे
- »बरेली ट्रेड यूनियंस फेडरेशन ने उत्तर प्रदेश बिजली विभाग के निजीकरण के मंसूबों को ध्वस्त करने के लिए जनता के सहयोग का आह्वान किया
- »BSNL कर्मियों ने वेतन पुनरीक्षण, पेंशन पुनरीक्षण, 4G/5G तथा कॉंट्राक्ट एवं केज़्युअल कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर कल विशाल धरना आयोजित किया
मै मध्य प्रदेश में एक बिजली कर्मचारी हूँ, और ठेके पर काम करता हूँ । आपके AIFAP से मैं इसलिए प्रभावित हुआ और जुड़ गया, क्योंकि “निजीकरण करने से देश की समूची जनता पर क्या बुरा असर होगा” यह आपके मंच से उजागर करते है, और यह भी स्पष्ट करते है कि ” देश के संपत्ति से बना सार्वजनिक क्षेत्र बेचने की अनुमति किसी भी शासन को नही हो सकती” ।
इसीलिए,
एन एफ आई आर के महासचिव का खत देखकर मैं नाराज हूँ । वे शायद बड़े नेता है, और मै एक आम मजदूर । मगर मैं उनसे पूछना चाहता हूँ कि रेल संबंधी किसी भी निर्णय लेने के पहले क्या सिर्फ रेल मजदूरों से वार्तालाप होना चाहिये ? नहीं ! उनसे तो जरूर वार्तालाप होना चाहिये, मगर सबसे पहले तो आम जनता से वार्तालाप होना चाहिये ! भारतीय रेल तो आम जनता की संपत्ति है, और उसे बेचने का हक़ किसी को नही है, रेल मजदूरों को भी नही ! रेल मजदूर संगठनों ने तो निजीकरण का इसलिए विरोध करना चाहिए क्योंकि वह आम जनता के हित में नहीं है । दुख की बात है कि महासचिव के खत में इसका जिक्र ही नही है ।