राष्ट्रीय संपत्ति की बिक्री को रोकना आज सबसे बड़ा राष्ट्रीय धर्मं है – श्री शैलेन्द्र दुबे, अध्यक्ष एआईपीईएफ

२०२२ के लिए फोकस

विद्युत क्षेत्र में निजीकरण पहले से ही विफल प्रयोग को रोकने के लिए विद्युत (संशोधन) विधेयक को रोकना आवश्यक है, ३३केवी पॉवर सबस्टेशन को राज्य संचरण उपयोगिता के साथ विलय और बिजली के साथ जेवीसी के गठन को रोकना आवश्यक है। ग्रिड कोर्पोरेशन तथा उत्पादन के क्षेत्र में राज्य सरकार के क्षेत्र में अधिक से अधिक विद्युत् उत्पादन स्थापित किया जाए।

वर्ष २०२२ में हम इसी संकल्प के साथ आगे बढ़ेंगे, हमें यह पक्का संकल्प लेना है।

पीएसयू पॉवर सेक्टर बचाओ – भारत बचाओ

Upload.Hindi.AIPEF_FOCUS_JANUARY_2022-converted
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments