आगामी देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए झारखंड के ट्रेड यूनियनों का संयुक्‍त कन्‍वेंशन आयोजित हुआ

ए. वेणु माधव, एटक से प्राप्त रिपोर्ट

झारखंड की राजधानी रांची स्थित सीएमपीडीआई परिसर के खेल मैदान में ट्रेड यूनियनों का संयुक्‍त कन्‍वेंशन 30 जनवरी को हुआ। इसमें 28 और 29 मार्च की आहूत देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने का ऐलान किया गया। कन्‍वेंशन में केंद्रीय ट्रेड यूनियन, स्वतंत्र उद्योगवार फेडरेशन और कर्मचारी एसोसिएशनों के प्रतिनिधि मौजूद थे। शहीद दिवस पर महात्‍मा गांधी को श्रद्धांजलि देकर हड़ताल की तैयारी पर चर्चा की गई। एटक के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष रमेंद्र कुमार ने कहा कि इस हड़ताल को सफल बनाकर देश का मजदूर वर्ग एक एतिहासिक दायित्व का पालन करने जा हा है।

हड़ताल की तैयारी के लिए अगले दो माह तक चलने वाले संयुक्त प्रचार अभियान की कार्य योजना पर चर्चा की गई। इसके अंतर्गत 1 फरवरी से 20 फरवरी तक उद्योग आधारित संयुक्त कंवेंशन किया जाएगा। 21 फरवरी से 15 मार्च तक प्रखंड स्तर पर किसान, मजदूर, युवा और महिला संगठनों की संयुक्त बैठकें आयोजित की जाएगी।

राज्य के प्रमुख औद्योगिक केंद्रों पर जत्था निकाल कर मजदूरों के कार्य स्थल, कालोनी और मजदूर बस्तियों में हड़ताल की 12 सूत्री मांगों को लेकर संपर्क अभियान चलाया जायेगा। इस दौरान श्रमिक संगठन द्वारा मजदूरों के एक लाख कार्य स्थलों तक पहुंच कर झारखंड के एक करोड़ मजदूरों से संपर्क किए जाने का लक्ष्य तय किया गया।

अभियान चलाने का निर्णय

इस दौरान बड़े पैमाने पर असंगठित क्षेत्र के औद्योगिक मजदूर समेत खेत मजदूर और मनरेगा श्रमिकों एवं एप आधारित काम करने वाले मेहनतकशों के बीच हड़ताल की मांगों पर अभियान चलाया जाएगा।

कन्‍वेंशन में ये भी मौजूद

आज के कंवेंशन मे कोयला, इस्पात, निर्माण, परिवहन, बीड़ी, पत्थर, बॉक्साईट, तांबा और माईका उद्योग की यूनियनों के अलावा आंगनबाड़ी, सहिया एवं मिड डे मील वर्कर, बैंक, बीमा, केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारी के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

पांच सदस्यीय अध्यक्ष मंडली

कंवेंशन की अध्यक्षता पांच सदस्यीय अध्यक्ष मंडली ने की। इसमें एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेंद्र कुमार, सीटू के राज्याध्यक्ष मिथिलेश सिंह, एक्टू के जगरनाथ उरांव, एआइयूटीयूसी के विष्णुदेव गिरी और एचएमएस के रमेश सिंह शामिल थे। सीटू के राज्य महासचिव प्रकाश विप्लव ने कंवेंशन के उद्देश्य और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा का प्रस्ताव रखा।

इन सदस्‍यों ने विचार रखें

कंवेंशन का मुख्य प्रस्ताव एटक के अशोक यादव ने रखा। इसपर सीटू के आरपी सिंह, एक्टू के भुवनेश्वर केवट, एआइयूटीयूसी के मंटू पासवान, बेफी के एमएल सिंह, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के रामाधार शर्मा, सुनील साह, सुदेश कुमार, सेल्स मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव्स यूनियन के अनिर्वान बोस, सच्चिदानंद मिश्र, अरविंद शर्मा समेत विभिन्न यूनियन के प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखें।

ग्रामीण बंदी का आह्वान

किसान संगठनों की ओर से विरेंद्र कुमार और देवकी नंदन बेदिया ने कहा कि कहा कि 28 और 29 मार्च की देशव्यापी हड़ताल के समर्थन मे संयुक्त किसान मोर्चा ने दो दिवसीय ग्रामीण बंदी का आह्वान किया है।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments